Women’s World Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में BCCI का बड़ा फैसला, नहीं होंगे हैंडशेक?
भारत और पाकिस्तान 5 अक्टूबर को कोलंबो में महिला वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं।
अद्यतन - Oct 2, 2025 3:57 pm

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच खेले गए तीन मुकाबले केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया और फाइनल जीतने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी, जो पाकिस्तान के मंत्री भी हैं, से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया।
यह परंपरा पुरुष टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुरू की थी। अब इसी पृष्ठभूमि में महिला विश्व कप 2025 में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
भारत-पाक महिला मैच से पहले बीसीसीआई का रुख साफ
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव देवजीत सैकिया से पूछा गया कि क्या महिला टीम भी पुरुष टीम की तरह पाकिस्तान के खिलाफ हाथ मिलाने से बचेगी। इस पर उन्होंने सीधा हाँ या ना कहने से बचते हुए इतना ही कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पिछले हफ्ते से कोई बदलाव नहीं आया है।
बीबीसी स्टम्प्ड से बातचीत में सैकिया ने कहा, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन इतना कह सकता हूँ कि भारत और उस शत्रुतापूर्ण देश के बीच संबंधों में कोई बदलाव नहीं है। भारत-पाकिस्तान का मैच कोलंबो में खेला जाएगा और क्रिकेट के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जो एमसीसी (MCC) के नियमों में लिखा है, वही लागू होगा। हैंडशेक या हग होगा या नहीं, इसकी गारंटी मैं अभी नहीं दे सकता।
हालाँकि, बीसीसीआई के करीबी सूत्रों ने साफ किया कि मौजूदा हालात को देखते हुए हाथ मिलाने की परंपरा निभाए जाने की संभावना बेहद कम है। उन्होंने कहा, बीसीसीआई सरकार के साथ पूरी तरह से तालमेल में है। इसलिए टॉस पर कस्टमरी हैंडशेक नहीं होगा, न ही मैच रेफरी के साथ फोटोशूट और न ही मैच के अंत में हाथ मिलाना होगा। पुरुष टीम जिस नीति पर चली, वही महिला टीम भी अपनाएगी।
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 5 अक्टूबर को कोलंबो में आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स में भारी उत्सुकता है। राजनीतिक तनाव के बीच दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेंगी तो खेल और कूटनीति दोनों की चर्चा जरूर होगी।