T20 World Cup 2024: हो जाए तैयार, इस तारीख को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: हो जाए तैयार, इस तारीख को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में बेहतरीन मुकाबला खेला जाएगा।

Babar Azam and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
Babar Azam and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में बेहतरीन मुकाबला खेला जाएगा। अब तमाम लोग 9 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जब भी आईसीसी के इवेंट्स होते हैं तब तमाम क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तमाम लोग इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबले के लिए तैयारी भी जमकर करते हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला गया था जिसको भारत ने अपने नाम किया था।

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की बात की जाए तो टीम नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 जो USA और वेस्टइंडीज में खेला जाना है इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मैच होगा। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में शामिल किया गया है जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी शामिल है।

9 जून को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला USA और कनाडा के बीच में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगा। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ ग्रुप बी में है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप सी में है।

श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल को ग्रुप डी में रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सारे ग्रुप मैचों की मेजबानी यूएसए करेगा। लेकिन ग्रुप डी ही एकमात्र ग्रुप है जिसके मैच वेस्टइंडीज और यूएसए दोनों जगह खेले जाएंगे। ग्रुप राउंड के अंत में टॉप-2 में जगह बनाने वाली टीमें सुपर-8 राउंड के लिए आगे बढ़ेगी। 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?