India vs West Indies 2025: भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास के 3 सबसे दिलचस्प मैच
आइए नजर डालते हैं भारत और वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुए कुछ बेहतरीन मैचों पर।
अद्यतन - Oct 3, 2025 7:59 pm

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा। पर पिछले कुछ सालों में दोनों ही दलों में काफी अंतर देखा गया है। एक तरफ भारत टेस्ट क्रिकेट की टाॅप टीमों में से एक है, तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज अपने अस्तित्व को बचाने का लगातार प्रयास करती हुई नजर आ रही है।
परंतु फिर भी वेस्टइंडीज ने भारत के समक्ष 100 टेस्ट मैचों में से 30 मैच जीते हैं, और वहीं भारत ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं। आइए देखते हैं इन 100 मैचों के इतिहास में से तीन चुनिंदा मैच, जिन्होंने सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी।
3. वेस्टइंडीज बनाम भारत, चौथा टेस्ट 2006 (भारत 49 रनों से जीता)
भारतीय दल यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुवाई में खेल रहा था। यह मैच किंग्स्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था, जहां भारतीय दल मात्र 200 के स्कोर पर बल्लेबाजी करते हुए सिमट गया। टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए द्रविड़ ने सर्वाधिक 81 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की शानदार गेंदबाजी, जिसमें हरभजन सिंह ने 5/13 विकेट लिए, के कारण वेस्टइंडीज 103 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में, राहुल द्रविड़ ने 68 रनों की कप्तानी पारी खेली, लेकिन भारत 171 रन ही बना सका। अब वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य मिला है। कुंबले की शानदार गेंदबाजी (6/78) के बदौलत भारत ने यह मैच 49 रनों से अपने नाम दर्ज कर लिया।