हाल ही में संन्यास लेने वाले कामरान अकमल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर 'गाली' देने का आरोप लगा रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

हाल ही में संन्यास लेने वाले कामरान अकमल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर ‘गाली’ देने का आरोप लगा रहे हैं

साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मैच के दौरान कामरान अकमल और इशांत शर्मा आपस में भिड़ गए थे।

Kamran Akmal Ishant Sharma (Photo Source: Twitter)
Kamran Akmal Ishant Sharma (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच लड़ाई और खासकर जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है। क्रिकेट इतिहास में अब तक कई ऐसे विवाद देखने को मिले हैं जो अब तक फैंस के दिलों-दिमाग में जिंदा हैं। भारत और पाकिस्तान जब ये दोनों टीमें मैच खेलती हैं, तब स्टेडियम और मैदान के बाहर बिल्कुल अलग माहौल रहता है।

साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था। इसी सीरीज के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल और भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। जिसे लेकर अब कामरान अकमल ने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

इस कारण अकमल और इशांत शर्मा के बीच हुई थी लड़ाई

2012 में हुए मैच के दौरान पाकिस्तान की इनिंग का 18वां ओवर इशांत शर्मा डाल रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर इशांत शर्मा ने मोहम्मद हाफिज को 61 रनों पर आउट कर दिया। चौथा विकेट गिरने के बाद कामरान अकमल नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए।

ओवर की दो गेंद शेष थी तभी कामरान अकमल और इशांत शर्मा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ी कुछ दुरी पर खड़े थे और एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद सुरेश रैना और अंपायर ने मिलकर मामला सुलझाया था। इतने सालों बाद कामरान अकमल अपनी और इशांत शर्मा के बीच हुई जुबानी जंग को लेकर कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

क्रिकेट पंडित फरीद खान के हवाले से कामरान अकमल ने कहा है, ‘इशांत शर्मा ने गाली दी, उन्हें सभी से गालियां मिली। एमएस धोनी वास्तव में अच्छे थे और सुरेश रैना ने आकर इसे सुलझाया। शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज अच्छा खेल रहे थे, इसलिए वह गुस्से में थे।’

दोनों खिलाड़ियों पर ठोका गया था जुर्माना

मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के ऊपर खेल भावना को ठेस पहुंचाने और नियम तोड़ने के चलते जुर्माना लगाया गया। कामरान अकमल के ऊपर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं इशांत शर्मा जिन्होंने लड़ाई की शुरूआत की थी उनके ऊपर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं बात भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले की करें तो पाकिस्तान ने 2 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

close whatsapp