इंग्लैंड में भारत को विराट कोहली की कमी खलेगी: ओली पोप । CricTracker Hindi

ओली पोप का दावा, शुभमन गिल एंड कंपनी को खलेगी विराट कोहली की कमी

टीम इंडिया और इंग्लैंड 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी।

Virat Kohli (Photo Source: X)
Virat Kohli (Photo Source: X)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप का मानना ​​है कि भारत आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को मिस करेगा। दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया, जिससे भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खलेगी।

हाल ही में ओली पोप ने सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत के पास उनकी जगह भरने के लिए खिलाड़ी हैं। हालांकि, पोप ने यह भी कहा कि भारत को मैदान पर विराट कोहली की मौजूदगी की कमी खलेगी, क्योंकि वह हमेशा विपक्ष पर दबाव बनाते थे।

भारतीय खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है- ओली पोल

पोप ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से बातचीत के दौरान कहा, ‘यह एक युवा टीम है, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है। उनके पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं, बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं। नए कप्तान शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें विराट कोहली की कमी खलेगी। लेकिन उनके पास कुछ अच्छे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे। लेकिन हमारे प्लेयर्स इसके लिए तैयार हैं।’

पोप ने भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती को लेकर कहा कि, हमारे लिए उनके साथ खेलने का यह बहुत अच्छा समय है। पिछले समर में हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ खेला था, लेकिन भारत के आने से, वे जिस स्तर की गुणवत्ता लेकर आएंगे, फोकस करने का एक शानदार तरीका है। इसलिए, हमारे लिए, भारत के साथ खेलने का यह सही समय है, और फिर जब एशेज होगा, तो यह रोमांचक होगा।’

आपको बता दें कि आगामी सीरीज नए कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत के लिए पहली सीरीज होगी। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीती है। भारत का सामना बेन स्टोक्स की टीम से होगा, जो हाल ही में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची है। ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली है।

close whatsapp