ICC ODI Ranking में जल्द नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं Shubman Gill, बाबर आज़म से बस इतने अंक रह गए हैं पीछे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ODI Ranking में जल्द नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं Shubman Gill, बाबर आज़म से बस इतने अंक रह गए हैं पीछे 

ODI रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के और करीब पहुंच गए हैं।

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में हैं। वह लगातार टीम इंडिया के लिए रन बना रहे हैं। एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की है।

वहीं ODI रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के और करीब पहुंच गए हैं। दरअसल बुधवार को जारी ODI लेटेस्ट रैंकिंग में गिल ने रेटिंग पॉइंट्स के फासले को और कम किया है। पिछले सप्ताह इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 43 पॉइंट्स का अंतर् था, जो अब कम हो गया है।

गिल और बाबर के बीच अब 10 अंकों का अंतर रह गया है 

बता दें गिल और बाबर के बीच अब यह फासला घटकर 10 अंकों का रह गया है। टॉप पर अभी भी बाबर आजम 857 अंक के साथ विराजमान हैं, जबकि गिल 847 अंकों के साथ नंबर 1 बनने से कुछ ही कदम पीछे है। गिल ने पंजाब और इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 (63) और 104 (97) रन बनाए थे। वहीं इस सीरीज से पहले उन्होंने श्रीलंका में एशिया कप में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए।

दूसरी ओर, बाबर आज़म ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकों के बाद एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शानदार 150 रनों की पारी खेली थी। लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका के खिलाफ बाद की तीन पारियों में 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें, जिसके कारण उन्होंने 20 रेटिंग अंक गंवाए।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारतीय बॉलर मोहम्मद सिराज गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है। सिराज के अभी 680 पॉइंट हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। हेजलवुड के 669 पॉइंट हैं। वहीं अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान चौथे स्थान पर हैं।  उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह ली, जो पांचवें स्थान पर हैं।

यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले मिचेल मार्श आए फॉर्म में, भारत के खिलाफ खेली अविश्वसनीय पारी

close whatsapp