लंबे समय बाद टीम इंडिया में होगी Umran Malik की वापसी, इस खिलाड़ी की जगह मिलेगा मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

लंबे समय बाद टीम इंडिया में होगी Umran Malik की वापसी, इस खिलाड़ी की जगह मिलेगा मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार है।

Umran Malik. (Photo By Sam Barnes/Sportsfile via Getty Images)
Umran Malik. (Photo By Sam Barnes/Sportsfile via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार है। बता दें आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का यह गेंदबाज जल्द ही भारत के लिए खेलता हुआ नजर आएगा। दरअसल मलिक एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।

शिवम मावी के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में जगह मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आने वाले दिनों में रिप्लेसमेंट की ऑफिसियल घोषणा कर सकती है। बता दें इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम हांग्जो के लिए रवाना होने से पहले दो सप्ताह एक कैंप के लिए बेंगलुरु में जुटेगी।

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत पहले ही हो गया था

हालांकि एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत पहले ही हो गया था। तब उस दौरान उमरान मलिक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए काफी प्रतिक्रियाएं भी दी थीं। दरअसल फैंस द्वारा उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई थी लेकिन अब उन्हें टीम में मौका मिला है।

एशियन गेम्स के लिए टीम में कई युवा बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया गया है। वहीं एशियन गेम्स के लिए टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे।

बता दें गायकवाड़ के अलावा राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह , तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे युवा प्लेयर्स भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की मेंस टीम इस प्रकार है: 

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

यहां पढ़ें:  Asia Cup 2023: श्रीलंकाई स्पिनरों के जाल में फंसकर टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, तो वहीं हार के बावजूद SL ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

close whatsapp