LPL 2025: लंका प्रीमियर लीग में पहली बार शामिल होंगे भारतीय खिलाड़ी

LPL 2025: लंका प्रीमियर लीग में पहली बार शामिल होंगे भारतीय खिलाड़ी

लंका प्रीमियर लीग का छठा संस्करण 1 दिसंबर से तीन अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा।

Lankan Premier League (Image Credit- Twitter/X)
Lankan Premier League (Image Credit- Twitter/X)

इस लंका प्रीमियर लीग का छठा संस्करण 1 दिसंबर से तीन अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा। पहली बार इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। यह कदम एलपीएल को एक नई पहचान देगा और इसके विकास में भी मदद करेगा। भारतीय खिलाड़ियों के आगमन से इस प्रतिस्पर्धा में और रोमांच आएगा तथा क्रिकेट खेल के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी।

लंका प्रीमियर लीग में इस बार 24 मैच खेले जाएँगे, जिसमें 20 लीग स्टेज और 4 नॉकआउट मैच होंगे। श्रीलंका में मैच तीन प्रमुख स्थानों पर निर्धारित हैं, जिसमें कोलंबो में आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कैंडी में पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, और दम्बुला में रंगिरी दम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम शामिल है।

प्रेस रिलीज के अनुसार, “यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनने वाले हैं। उनके नामों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र के प्रशंसकों के लिए उत्सुकता का एक नया स्तर जुड़ जाएगा।”

लंका प्रीमियर लीग के फॉर्मेट से सम्बंधित जानकारियाँ

लीग स्टेज में कुल पाँच टीमें हैं और प्रत्येक टीम, अन्य विपक्षी टीमों से दो मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के अंत में टॉप चार टीमें नॉकआउट स्टेजेस में पहुँच जाएँगी। पॉइंट्स टेबल पर प्रथम और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम क्वालीफायर वन खेलेंगी और विजयी टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी।

तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलती हैं, और इसमें जीतने वाली टीम, फिर क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 में खेलती है। क्वालीफायर 2 की विजेता टीम फाइनल में पहुँचती है, जिससे प्रतिस्पर्धा में शामिल टीमों को एक उचित मौका सुनिश्चित होता है।

लंका प्रीमियर लीग के डायरेक्टर ने भी दिया बयान

एलपीएल के टूर्नामेंट डायरेक्टर, सैमंथा डोडांवेला ने कहा कि इस सीजन का समय बहुत सोच-समझकर चुना गया है ताकि आने वाले ग्लोबल क्रिकेटिंग ईयर (वैश्विक क्रिकेट वर्ष) से पहले खिलाड़ियों को ज़्यादा से ज़्यादा एक्सपोज़र और बेहतरीन मैच प्रैक्टिस मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि एलपीएल हमेशा से ही नए टैलेंट (प्रतिभा) को सामने लाने का मंच रहा है, जहाँ कई युवा खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स (सितारों) के साथ अपनी पहचान बनाई है। इस साल भी, हमें लगता है कि यह लीग कुछ रोमांचक नए नाम देगी जो वर्ल्ड कप (विश्व कप) से पहले विश्व स्तर पर सरप्राइज (चौंकाने वाला प्रदर्शन) दे सकते हैं।

close whatsapp