भारतीय क्रिकेटर्स जो विदेशी लीग में खेल रहे हैं, लिस्ट में CSK के 3 खिलाड़ी हैं शामिल
RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने SA20 से जुड़ गए हैं, उनका यह फैसला आईपीएल से बतौर प्लेयर संन्यास लेने के बाद आया।
अद्यतन - अगस्त 7, 2024 6:45 अपराह्न

Indian players who are playing in overseas leagues: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेटरों को साफ कह दिया है कि अगर वे विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। BCCI के नियमों के अनुसार जो भी भारतीय खिलाड़ी अनुबंध से जुड़ा है, वह किसी भी दूसरे लीग का हिस्सा नहीं हो सकता, चाहें ही वो कोई खिलाड़ी या मेंटॉर पद के लिए क्यों न हो।
खिलाड़ियों को दूसरी लीग में खेलने के लिए पूर्ण रूप से रिटायर होना पड़ेगा, जिसका मतलब यह है कि खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास लेना पड़ेगा। लेकिन कोई भी युवा खिलाड़ी अपने करियर को रिस्क में डालकर ये काम नहीं करेगा।
हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने इसका उपाय निकाल लिया है। प्लेयर्स क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और उसके बाद विदेशी लीग में खेलने के लिए जा रहे हैं। हाल ही में RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक SA20 से जुड़ गए हैं। उनका यह फैसला आईपीएल से बतौर प्लेयर संन्यास लेने के बाद आया। उनके जैसे कुछ और भी खिलाड़ी हैं, जो विदेशी लीग में खेल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।
1. दिनेश कार्तिक- SA20

39 साल के दिनेश कार्तिक ने लंबे समय तक आईपीएल में खेलने के बाद इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। अब उन्हें किसी भी लीग में खेलने की रोक टोक नहीं है। ऐसे में उन्होंने 2025 में खेले जाने वाले SA20 में भाग लेने का फैसला किया है।
2. अंबाती रायडू – CPL और ILT20

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2023 में आईपीएल ट्रॉफी उठाने के बाद रायडू ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। सभी को लगा कि रायडू की उम्र काफी अधिक हो गई है और वह आराम करना चाहेंगे। लेकिन वह संन्यास के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग और इंटरनेशल लीग टी-20 से जुड़े और इन विदेशी लीग में खेल रहे हैं।
3. रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान – ILT20

बतौर एक्टिव प्लेयर भी रॉबिन उथप्पा विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहते थे। इसलिए उन्होंने संन्यास लेने का फैसला जल्द किया ताकि बीसीसीआई उनको कहीं भी खेलने से रोक नहीं पाए। फिलहाल वह पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के साथ इंटरनेशल लीग टी20 में खेलते हैं।
4. प्रवीण तांबे – CPL

प्रवीण तांबे ने कभी भारत के लिए नहीं खेला, लेकिन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनके प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था। वह अब कैरेबियन प्रीमियर लीग और अबू धाबी टी10 लीग में खेलते हैं।
5. युवराज सिंह – GT20

युवराज सिंह ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिर उन्होंने साल 2022 में ग्लोबल टी20 कनाडा की टोरंटो नेशनल्स टीम के साथ एक बड़ी डील साइन की थी।
6. सुरेश रैना – Abu Dhabi T10

आईपीएल में जब चांस मिलना बंद हुआ तो सुरेश रैना ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और साल 2022 में अबू धाबी टी20 लीग में खेलने का फैसला किया।