बड़े बदलावों के साथ तीसरे टेस्ट मैच में उतरेगी टीम इंडिया
विराट की टीम में होंगी वापसी, विहारी हो सकते हैं टीम से बाहर।
अद्यतन - जनवरी 11, 2022 10:11 पूर्वाह्न

टीम इंडिया आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां टीम का फोकस सिर्फ और सिर्फ जीत पर ही होगी। दूसरी ओर ये सीरीज में अभी 1-1 की बराबरी पर है, जिसके बाद तीसरा टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। केपटाउन में होने वाले इस तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी होंगे, जिसका इशारा टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं।
विराट कर सकते हैं अचानक टीम इंडिया में बड़े बदलाव
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कल मैच से पहले मीडिया से बात की थी, इस दौरान उन्होंने कई बड़ी चीजों को लेकर अपडेट दी थी। विराट ने बताया था कि उन्हें काफी अजीब लगा था, जब वो दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं, साथ ही विराट ने जानकारी दी थी कि, मोहम्मद सिराज अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं और इस आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
*विराट की टीम में होंगी वापसी, विहारी हो सकते हैं टीम से बाहर।
*सिराज की जगह टीम में उमेश यादव को मिल सकता है मौका।
*वहीं एक बार फिर टीम जता सकती है पुजारा और रहाणे पर भरोसा।
*साथ ही पंत ही विकेटकीपर के तौर पर संभालेंगे कमान।
ये है हो सकती है भारत की संभावित एकादश
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
विराट ने और क्या-क्या बोला?
वहीं विराट ने मीडिया से बात करते हुए खुद की फॉर्म पर भी बात की और कहा कि 2014 में भी मेरे साथ ऐसा हुआ था, साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर लोग क्या बोल रहे हैं उसपर उनका फोकस नहीं हैं।
*वहीं विराट ने केएल राहुल की कप्तानी तारीफ की।
*तो इस दौरान टेस्ट कप्तान पंत का बचाव करते हुए नजर आए।
*साथ ही विराट ने अश्विन के खेल को भी शानदार करार दिया।