आर अश्विन टी दिलीप

“उम्मीद है कि वे इसे फील्डिंग कोच में बदल देंगे”- अश्विन के इंटरनेट पर्सनालिटी वाले बयान पर बोले टी दिलीप

आर अश्विन ने जमकर की टी दिलीप की तारीफ।

T Dilip & R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
T Dilip & R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप को सेलेब्रिटी फील्डिंग कोच बताया था। अश्विन ने अपने एक पुराने बयान में ये कहा था कि टी दिलीप इंटरनेट पर्सनालिटी नहीं, बल्कि एक सेलेब्रिटी हैं। टी दिलीप लंबे समय से टीम इंडिया के फील्डिंग कोच हैं, लेकिन इंटरनेट पर उनके पद का जिक्र ज्यादा नहीं था। अब अश्विन के उस बयान पर टी दिलीप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आर अश्विन ने टी दिलीप को लेकर दिया था बड़ा बयान

आर अश्विन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “जल्दी से आप दिलीप सर का नाम चेंज करिए। वह इंटरनेट पर्सनालिटी नहीं हैं। वह हमारे सेलेब्रिटी फील्डिंग कोच हैं।” ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जब आर अश्विन ने एक दिन देखा कि उनकी टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप का नाम इंटरनेट पर फील्डिंग कोच की जगह इंटरनेट पर्सनालिटी है तो वे चौंक गए। इस पर अब टी दिलीप का बयान सामने आया है।

अश्विन के बयान पर टी दिलीप का रिएक्शन आया सामने

बीसीसीआई द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में टी दिलीप कहते हैं कि, “ऐश (अश्विन) के लिए यह विषय जानना बहुत बढ़िया था, लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो एक महीने पहले, मैं भी थोड़ा हैरान था जब मेरे एक दोस्त ने मुझे कुछ दिखाया। मैं अपना नाम गूगल में टाइप कर रहा था और उसने मुझे इंटरनेट पर्सनालिटी दिखाया। मैं सोच रहा था कि यह इंटरनेट पर्सनालिटी क्या है। खुशी है कि अश्विन ने इस मुद्दे को उठाया और उम्मीद है कि वे इसे फील्डिंग कोच में बदल देंगे।”

आपको बता दें कि, इसके बाद टी दिलीप ने टीम इंडिया के चेन्नई टेस्ट मैच में पकड़े कुछ कैचों को लेकर बात की और साथ में ये भी कहा कि फील्डिंग सिर्फ कैच पकड़ने से नहीं देखी जाती, बल्कि इससे भी देखी जाती है कि आपने इंटेंट कैसा दिखाया। टी दिलीप ने विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तारीफ की, जिन्होंने अच्छी फील्डिंग की और कुछ शानदार कैच बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पकड़े।

close whatsapp