IPL 2016 Recap

IPL 2016 Recap: दो नई टीमों की एंट्री, विराट के चार शतक, पानी की किल्लत, जानें और क्या सब हुआ उस सीजन में

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था IPL 2016 का खिताब।

IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2016 की शुरुआत से पहले एक बड़ी खबर ये थी कि चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स पर बैन लगा दिया गया था। उसके बाद से सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि 2016 में IPL कितने टीमों के साथ और किस फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। अगर आज हम IPL 2016 के सीजन को याद करते हैं तो सबसे पहला नाम जो आप सभी के दिमाग में आएगा वो है विराट कोहली का। उस सीजन विराट ने अपने बल्ले से आग उगला था और रनों की झड़ी लगाई थी। उस सीजन और क्या सब खास बातें हुई थी हम आपको बताते हैं।

IPL 2016 Recap: दो नई टीमों की हुई एंट्री

IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)

स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगा दिया था। ऐसे में दो नई टीमों की एंट्री हुई, जो केवल दो साल के लिए आई थी। एक टीम गुजरात की थी, जिसका नाम गुजरात लायंस था। वहीं, दूसरी टीम पुणे की थी, जिसका नाम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स था।

IPL 2016 Recap: सूखा पड़ने की वजह से दूसरे शहर में शिफ्ट हुआ था मैच

साल 2016 में महाराष्ट्र में 100 साल में पहली बार इतना सूखा देखा गया। कई शहरों में पानी की भारी कमी नजर आई। ऐसे में मुंबई, पुणे और नागपुर में होने वाले मैचों पर संकट के बादल छाए हुए थे, क्योंकि BMC ने भी पानी देने से मना कर दिया था। मुंबई इंडियंस अपना मैच जयपुर में आयोजित कराना चाहती थी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स पर बैन लगा था। हालांकि, वहां भी सूखा पड़ा था तो पानी की दिक्कत को देखते हुए वहां के लोगों ने प्रदर्शन किया तो कुछ मैचों को विशाखापट्टनम, पंजाब और अन्य शहरों में शिफ्ट कर दिया गया था।

IPL 2016: पहली बार हुआ था LED स्टंप्स का इस्तेमाल

IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2016 में पहली बार BCCI ने एलईडी स्टंप्स और बेल्स का इस्तेमाल किया था। LED स्टंप्स के होने से अंपायर को फैसले देने में ज्यादा आसानी होती है। हालांकि, इसका खर्चा बहुत ज्यादा था, लेकिन लीग की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए बीसीसीआई ने इस लीग में भी LED वाले स्टंप्स का प्रयोग किया।

IPL 2016: किसने जीता था ऑरेंज एंड पर्पल कैप

IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)

ऑरेंज कैप की बात करें तो उस सीजन विराट कोहली ने 973 रन बनाकर इसको अपने नाम किया था। उन्होंने उस सीजन में 4 शतकों के साथ 973 रन बनाए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। आज तक किसी भी बल्लेबाज ने एक सीजन में 900 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि विराट के इस रिकॉर्ड को कौन तोड़ता है।

उस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की थी। भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए थे और वे पर्पल कैप को अपने नाम किया था।

IPL 2016: SRH बनी थी चैंपियन

IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2016 (Photo Source: X/Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2016 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। फाइनल मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए थे। रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी थी। इस तरह से हैदराबाद ने 8 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था।

close whatsapp