चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Kane Williamson
Kane Williamson of SRH plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 रन से जीत दर्ज की. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 183 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में सिर्फ 178 रन ही बना सकी.

हैदराबाद के गेंदबाजों ने बनाया दबाव

सनराइजर्स टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके बाद हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज शेन वाट्सन और फाफ ड्यू प्लेसी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया जिस कारण इस मैच में चेन्नई की टीम अपने पहले 6 ओवर में सिर्फ 27 रन बना सकी और इसके बाद भी टीम अपने इस स्कोर को गति देने में कामयाब नहीं हो पा रही थी लेकिन फाफ ड्यू प्लेसी के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे अम्बाती रायडू ने इस मैच में चेन्नई के लिए एक मैच विनर पारी खेल दी.

रायडू और रैना ने बोला हमला

अम्बाती रायडू जो इस मैच में ओपनिंग जगह मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजे गएँ थे उन्होंने इस मैच में रैना के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेज़ी के साथ आगे बढ़ाने का काम किया और आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया जिस कारण चेन्नई की टीम का स्कोर काफी तेज़ी के साथ इस मैच में आगे बढ़ने लगा. अम्बाती ने इस मैच में सिर्फ 37 गेंदों में 79 रन की पारी खेल दी जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे वहीँ सुरेश रैना ने भी इस मैच में एक संभली हुयीं 54 रन की नाबाद पारी खेली इसके अलावा इस मैच में धोनी ने भी अंत में सिर्फ 12 गेंदों में 25 रन बनाकर इस मैच में चेन्नई की टीम का स्कोर 182 रन पर पहुँचाने का काम किया.

विलियम्सन और पठान नहीं दिला सके जीत

इस मैच में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत ही बेहद खराब हुयीं और पहले 6 ओवर में टीम सिर्फ 40 रन ही बना सकी जिसमें उसने 3 विकेट भी खो दिए थे. लेकिन कप्तान केन विलियम्सन एक छोर पर लगातार बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिसके बाद यूसुफ पठान के साथ मिलकर विलियम्सन ने तेज़ी के साथ खेलना शुरू किया और इसके बाद एक समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो इस मैच में काफी अधिक पिछड़ गयीं थी उसने वापसी करना शुरू किया और अंतिम गेंद तक इस मैच को लेकर गयीं लेकिन उसे 4 रन से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. विलियम्सन ने इस मैच में 84 रन की तो यूसुफ ने 45 रन की पारी खेली लेकिन 20 ओवर के खत्म होने के बाद हैदराबाद की टीम इस मैच में 178 रन ही बना सकी और इस मैच को 4 रन से हार गयीं.

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/vikramsai_/status/988063008051036160

https://twitter.com/RamLokendar/status/988062982641934336

https://twitter.com/TrollCinemaOff/status/988040642939899905

https://twitter.com/BanarasiBasanti/status/988040084032192512

https://twitter.com/TrollIPLTamil/status/988039827739176962

https://twitter.com/anbusaran87/status/988064215905722368

https://twitter.com/justarticles2/status/988064160452882432

https://twitter.com/Maffi_Santa_Ji/status/988063407093026816

close whatsapp