चेन्नई सुपर किंग्स की आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने दी तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स की आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने दी तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja celebrates a wicket. (Photo by IANS)

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर का इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने का सफर आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद लगभग खत्म हो गया है. पुणे में खेले गये इस सीजन के 35 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर अपनी इस सीजन की 7 वीं जीत को दर्ज़ किया जिसके बाद अब टीम को सिर्फ 1 मैच में और जीत हासिल करनी है प्लेऑफ में पहुँचने के लिए.

चेन्नई ने शुरू से ही बनाया दबाव

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद आज अपनी टीम में तीन बदलाव किये जिसमें उन्होंने ध्रुव शौरी, शार्दुल ठाकुर और डेविड विली को टीम में शामिल किया तो वहीँ आरसीबी की टीम ने भी इस मैच के लिए टीम में तीन बदलाव करते हुए एबी डी विलियर्स, पार्थिव पटेल और मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया.

इस मैच में आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करने के लिए उतरे पार्थिव और मक्कुलम ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दी जिसके बाद 9 रन के स्कोर पर मक्कुलम 5 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें कप्तान विराट कोहली ने पार्थिव के साथ पहले 6 ओवर में टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और स्कोर को 47 रनों तक पहुँचाया लेकिन 7 वें ओवर की पहली ही गेंद पर विराट को जड़ेजा ने महज 8 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

तू चल मैं आया

आरसीबी टीम की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ा आजा इस मैच में इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ पार्थिव पटेल ने इस मैच में 53 रन की पारी खेली और उसके बाद टीम के लिए दूसरा सबसे अधिक स्कोर तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बनाया जिन्होंने 26 गेंदों में टीम के लिए 36 रनों की नाबाद पारी खेली. बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज आज इस मैच में दहाई के आकंडे तक भी नहीं पहुँच सका था. आरसीबी की टीम ने इस मैच में 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद इस मैच में सिर्फ 127 रन ही बना सकी थी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिय इस मैच में रवीन्द्र जड़ेजा और हरभजन सिंह से सबसे अच्छी गेंदबाजी की जिन्होंने मिलकर आधी आरसीबी टीम को पवेलियन की राह दिखाने का काम किया था.

धोनी और ब्रावो ने दिलाई जीत

अम्बाती रायडू और शेन वाट्सन आरसीबी के स्कोर का पीछा करने के लिए जब मैदान में उतरे तो वाट्सन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना ने अम्बाती के साथ मिलकर आरसीबी के गेंदबाजों के उपर हमला बोल दिया और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर इस मैच में 42 रन पर पहुंचा दिया. इसके बाद रैना इस मैच में 25 रन की पारी खेलकर आउट हो गयें लेकिन रायडू ने इस मैच में 32 रनों की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर एकबार फिर से टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे और चेन्नई ने इस मैच को 18 गेंदों में जिताकर वापस लौटे.

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/ArnabGoswamiii/status/992764457867603969

https://twitter.com/iamsrkJishan/status/992764424359309312

https://twitter.com/mohdumarkhan1/status/992764418881609728

https://twitter.com/Instastariam/status/992764385234903041

https://twitter.com/sahil_sabharwa/status/992762718028365824

https://twitter.com/krireddy2/status/992762702287130624

https://twitter.com/imuday02/status/992758451066388480

https://twitter.com/imuthulakshmi/status/992758409077256192

https://twitter.com/chiragsukhija/status/992758325786939392

https://twitter.com/tomnjerrytwo/status/992758108983263238

https://twitter.com/Neeraj_kushwaah/status/992755705567367168

https://twitter.com/tomnjerrytwo/status/992755758432505856

https://twitter.com/Sweetlike_brfi/status/992755229404880897

https://twitter.com/akki_dhoni/status/992756422952730624

https://twitter.com/laggarfalcon/status/992756917025034245

https://twitter.com/thedhanawada/status/992756884376436742

https://twitter.com/imparthvadher/status/992756644814774272

close whatsapp