मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में कुछ इस तरह के रहने वाले है आज हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में कुछ इस तरह के रहने वाले है आज हालात

Kolkata Knight Riders. (Photo by IANS)
Kolkata Knight Riders. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन अब अपने दूसरे पड़ाव में पहुँच गया है और मुंबई इंडियंस ने अपने खेल के स्तर को अचानक से सुधार लिया है जिसके बाद वह पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों के लिए खतरा बनकर खड़ी हो गयीं है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने खेल से सभी को इस बात का अंदाज़ा करा दिया था कि आने वाले मैचों वह और भी बेहतरीन खेल दिखाने वाली है.

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुंबई का अगला मैच आज अपने होम ग्राउंड पर खेलना है और इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है. यदि मुंबई की टीम इस मैच में भी जीत हासिल करती है तो 2 पॉइंट्स हासिल करने के साथ वह प्लेऑफ की दौड़ में आ जाएगी क्योंकिं नेट रन रेट इस समय मुंबई की टीम का बेहतर है.

पिच और हालात

वानखड़े मैदान की पिच में पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने खेला था जिसमें पिच का बर्ताव बिल्कुल ही अलग तरह का दिखा जहाँ पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. इस मैच के लिए पिच में बल्लेबाजों के लिए एकबार फिर से बेहतर हो सकती है और यहाँ पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अधिक संघर्ष ना करना पड़े.

दोनों टीम :

मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians’ celebrate fall of MS Dhoni’s wicket. (Photo by IANS)
Mumbai Indians’ celebrate fall of MS Dhoni’s wicket. (Photo by IANS)

अनुमानित बदलाव – जेपी डुमिनी की जगह पर मुस्ताफिजुर रहमान

जेपी डुमिनी को मुंबई इंडियंस ने पिछले 3 मैच में आजमा चुकी है लेकिन वह किसी भी तरह से इस मौके का लाभ नहीं उठा सके है और नंबर 4 पर उनका बल्लेबाज़ी करना टीम को किसी भी तरह से लाभ नहीं दे रहा है. मुंबई की टीम इस मैच में उनकी जगह पर एक अतिरिक्त गेंदबाज़ इस मैच में खिलाने के बारे में विचार कर सकती है जो मुस्ताफिजुर रहमान है जो रोहित को अंतिम ओवर कराने का एक विकल्प दे सकते है.

संभावित अंतिम 11 – सूर्य कुमार यादव, इविन लुईस, इशान किशन (विकेटकीपर),रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय, बेन कटिंग,जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेंघन मुस्ताफिजुर रहमान.

कोलकाता नाईट राइडर्स

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

अनुमानित बदलाव – मिचेल जॉनसन और रिंकू सिंह की जगह पर टॉम कुरन और नितीश राणा शामिल होंगे

नितीश राणा पिछले मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे और उनकी जगह पर टीम ने रिंकू सिंह को खिलाया था जो अधिक प्रभाव नहीं डाल सके लेकिन इस मैच के लिए नितीश राणा अब पूरी तरह से फिट हो चुके है और वह रिंकू सिंह की जगह पर टीम में खेलेंगे लेकिन वह किस स्थान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आते है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकिं पिछले मैच में उनकी जगह पर शुभमन गिल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी.

मिचेल जॉनसन ने इस सीजन में अभी तक गेंदबाज़ी उतनी अच्छी नहीं की है और वह पिछले मैच में भी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे और इसी कारण दिनेश कार्तिक इस मैच में टॉम कुरन को उनकी जगह ओअर शामिल करने का विचार कर सकते है.

संभावित अंतिम 11 – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पियूष चावला,कुलदीप यादव, टॉम कुरन.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

इविन लुईस (मुंबई इंडियंस), क्रिस लिन (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आमने – सामने

मैच – 21, मुंबई इंडियंस ने जीते – 16, कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीते – 5

मैच का समय

शाम 4 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

close whatsapp