महेंद्र सिंह धौनी ने फाइनल मैच में शेन वाट्सन कि शानदार पारी को बताया अद्भुत - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धौनी ने फाइनल मैच में शेन वाट्सन कि शानदार पारी को बताया अद्भुत

Shane Watson
Chennai Super Kings’ Shane Watson celebrates his century. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वे सीजन का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट से जीतने के साथ आईपीएल ट्राफी पर तीसरी बार अपना कब्ज़ा जमा लिया है. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाट्सन ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने और किताब कब्जा करवाने में अहम भूमिका अदा करी. सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में पहले खेलते हुए 178 रन बनाएं थे जिसके बाद चेन्नई ने 10 गेंदे शेष रहते मैच में जीत हासिल करके ख़िताब पर अपना कब्ज़ा कर लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 2 साल बैन के बाद वापसी कर रही है. धौनी को पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने कप्तानी से भी हटा दिया था लेकिन वह चेन्नई की वापसी के साथ एकबार फिर से कप्तान के रूप में वापसी की और अपनी टीम को खिताब दिलवाया.

आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए शुरू होने के बाद भी कठिनाईयों ने कम होने का नाम नहीं लिए पहले मुंबई के खिलाफ सीजन के पहले मैच में शानदार जीत हासिल तो टीम ने करी लेकिन केदार जाधव पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गयें इसके बाद चेन्नई में आईपीएल 2 साल वापसी के पहले मैच में विवाद हो जाने के कारण टीम को अपने बाक़ी के घरेलू मैच पुणे के मैदान में खेलने पड़े लेकिन धौनी जिन्हें पूरा देश प्यार करता है उनको वहां भी पूरा समर्थन मिला.

वाट्सन की पारी अचम्भित करने वाली

वानखेड़े स्टेडियम में जब फ़ाइनल मैच खेला जा रहा था तो पूरा मैदान देखने में ऐसा लग रहा था कि येलो कलर में रंग दिया गया हो. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ आईपीएल ट्राफी पकडे हुए एक फोटो इन्स्टाग्राम अकाउंट पर डाली है. धौनी ने इस पोस्ट में दर्शकों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने वानखेड़े मैदान में उनकी टीम को इतना समर्थन मिलने पर काफी प्रशंसा करी साथ ही उन्होंने शेन वाट्सन की पारी का भी जिक्र करते हुए उसे अद्भुत पारी करार दिया.

जीव को ट्राफी की कोई चिंता नहीं

धौनी ने अपने इस पोस्ट में आगे बेटी जीवा के बारे में लिखते हुए कहा कि जीवा आईपीएल ट्राफी को लेकर उतना उत्साहित नहीं है वह सिर्फ पूरे लॉन में दौड़ना चाहती है. साक्षी और जीवा पूरे सीजन के दौरान धौनी और चेन्नई सुपर किंग्स का समर्थन करने पहुंची है.

यहाँ पर देखिये महेंद्र सिंह धौनी का इन्स्टाग्राम पोस्ट

https://www.instagram.com/p/BjSyjBfnmma/?utm_source=ig_embed

close whatsapp