दिनेश कार्तिक की स्टंपिंग के दीवाने हुए रणवीर सिंह और ट्विट कर लिख दिया इस बात को
अद्यतन - Apr 19, 2018 2:37 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के 15 वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर पर 7 विकेट से हराकर केकेआर की टीम ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत को दर्ज करते ही पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गयीं है. इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
रणवीर सिंह ने फिर से की तारीफ़

बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह ने इस मैच के बाद दिनेश कार्तिक की तारीफ में ट्विट किया. रणवीर जो क्रिकेट को काफी करीब से फालो करते है और उन्होंने एक दिन पहले ही इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस को मिली जीत के बारे में ट्विटर पर अपनी ख़ुशी को व्यक्त किया था लेकिन जिस तरह से कार्तिक ने इस मैच में अजिंक्य रहाणे को आउट किया था उसके बाद कार्तिक की यारिफ करते हुए रणवीर सिंह ने भी ट्विट कर दिया.
रजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे और टीम को अच्छी शुरुआत देने के बाद बड़े स्कोर की नीव रख रहे थे लेकिन कार्तिक ने तुरंत इस मैच में नितीश राणा को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ किये कारनामे को इस मैच में भी दोहराते हुए अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया लेकिन यह विकेट राणा से अधिक दिनेश कार्तिक का था जिन्होंने शानदार तरीके से हवा में उड़ते हुए रहाणे को आउट किया था.
ये बार लिखी अपने ट्विट में
रणवीर सिंह जो कार्तिक के इस कारनामे को देखकर बेहद खुश हुए थे उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि “रहाणे की रन आउट/ स्टंपिंग क्या शानदार थी दिनेश कार्तिक आपने शानदार तरीके से काम किया इस महत्वपूर्ण विकेट को हासिल करने के लिए.”
यहाँ पर देखिये रणवीर सिंह के उस ट्विट को
That Rahane run out/stumping tho ! 🏏👌🏾💯💥
superb work from @DineshKarthik to get an important dismissal ! #RRvKKR— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 18, 2018