राशिद खान की शानदार पारी के बाद फैन्स ने ट्विटर पर दी इस तरह की प्रतिक्रिया
अद्यतन - मई 25, 2018 9:08 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन में आज दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जा रहा है. कोलकाता ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया जिसके बाद सनराइजर्स ने 20 ओवर की समाप्ती पर 174 रन बना पाने में कामयाब हो सके.
शुरुआत हुयीं अच्छी
कोलकाता नाईट राइडर्स ने मैच में टॉस जीतने के साथ पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और मैच में एक बदलाव करते हुए शिवम मावी को शामिल किया वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी तीन बड़े बदलाव करते हुए रिद्धिमान साहा, दीपक हुड्डा और खलील अहमद को टीम में शामिल किया. हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने के लिए धवन के साथ साहा आये और दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में 45 रन बना दिए इसके बाद धवन मैच में 34 रन बनाकर आउट हो गयें. कप्तान केन विलियमसन मैच में कुछ भी खास नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर ओऊ हो गयें.
राशिद ने बोला अंत में हमला
केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए कुलदीप यादव को लगाया जिन्होंने आते ही पहले धवन और केन विलियमसन का विकेट निकालकर हैदराबाद को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया इसके बाद साहा को 35 रनों पर पियूष चावला ने स्टंपिंग करवाकर टीम को झटका दिया. हैदराबाद टीम का मध्यक्रम मैच में कोई भी बड़ी साझेदारी जार पाने में कामयाब नहीं हो सका जिसकी वजह से टीम 20 ओवर की खत्म होने के बाद 174 का ही स्कोर खड़ा कर सकी. कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर की गेदबाजी में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. अंत में बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें राशिद खान ने सिर्फ 10 गेंदों में 34 रन बनाकर सनराइजर्स को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के बाद फैन्स ने ट्विटर ओअर इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
https://twitter.com/pranavwrites1/status/1000034757626023936
बाबूमोशाय पारी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं!#RashidKhan@cricketaakash#SRHvKKR
— Bebaakiyaan (@bebaakiyaan) May 25, 2018
https://twitter.com/BigotBaba/status/1000034745793658881
https://twitter.com/Aditya__77/status/1000034705088036864
https://twitter.com/Dude_N07/status/1000033645409648640
https://twitter.com/tirth_shah_/status/1000033635565690883
Rashid Khan is superstar.🏁#SRHvKKR
— ɢαjαl (@Gajal_Dalmia) May 25, 2018
https://twitter.com/itsdsk108/status/1000033628426928128
https://twitter.com/conteaming/status/1000033584512614411
https://twitter.com/ZstarRays/status/1000033580918042634
Rashid Khan playing the innings of his life
This is definitely going to hurt KKR
Good luck chasing 175 with the bowling lineup of SRH #SRHvKKR— Nirbhay Shah (@NirbhayShah1) May 25, 2018
https://twitter.com/Sunnykesh/status/1000033547179065345
https://twitter.com/ViratsFangirl18/status/1000033531920244738
https://twitter.com/basalelu123/status/1000033523980558339
https://twitter.com/sandy_sayz/status/1000033504455950337
बंदा बोलिंग में भी opposition की बजाता है और आज बैटिंग में भी बजा रहा है!#RashidKhan #SRHvKKR
— #MeToo Bad Hindu (@TrollBaaze) May 25, 2018
https://twitter.com/IamNicck/status/1000033492279922689
Rashid Khan reminds me of that kid from Nirma Shuddh Namak Ad
"Ghar ka saara kaam mujhe hi karna padta hai. Batting bhi, bowling bhi"#SRHvKKR
— Sagar (@sagarcasm) May 25, 2018
https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1000033397081886720
Khan Saab kya kha k aaye hai aaj??#SRHvKKR
— Vaishali♀️ (@vaishali_45) May 25, 2018
https://twitter.com/johnyontop/status/1000033306329706496
https://twitter.com/prakharbatra/status/1000033296598818816
Rashid khan #SRHvKKR pic.twitter.com/JfTXfsV6RV
— . (@outzayned) May 25, 2018
My name is Khan ..Rashid Khan @rashidkhan_19 #SRHvKKR
— Hemu..🇮🇳 (@Hemant1225) May 25, 2018
https://twitter.com/ZstarRays/status/1000033156370583552
https://twitter.com/B3ingAkash2712/status/1000033152528715777
https://twitter.com/prakharbatra/status/1000033100557008896