IPL 2022: जल्द ही आरसीबी के खेमे में शामिल होगा सीएसके का पूर्व गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: जल्द ही आरसीबी के खेमे में शामिल होगा सीएसके का पूर्व गेंदबाज

जोश हेजलवुड अगले दो मैचों में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Josh Hazlewood. (PhotoSource: Twitter)
Josh Hazlewood. (PhotoSource: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां मैच आज (5 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। RCB को इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे ही मैच में RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की।

RCB की टीम 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच खेलने के बाद 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। CSK के खिलाफ मैच में RCB की टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शामिल होने की संभावना है। इस समय वह पाकिस्तान के खिलाफ चल रही द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।

हालांकि RCB की टीम के साथ जुड़ने से पहले हेजलवुड को तीन दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। वह IPL 2021 तक CSK का हिस्सा थे लेकिन फरवरी 2022 में आयोजित दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में इस गेंदबाज को RCB ने 7.75  करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

“कुछ दिन बाद जोश हेजलवुड RCB के साथ जुड़ जायेंगे”- आईपीएल स्त्रोत

IPL के एक सूत्र ने न्यूज 18 के हवाले से कहा कि, “हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे। वह अन्य खिलाड़ियों की तरह पाकिस्तान श्रृंखला के बाद अपनी फ्रेंचाइजी से सीधे नहीं जुड़े। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से कुछ दिन का विश्राम लिया था।” इसका मतलब है कि हेजलवुड आरसीबी के लिए अगले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

आपको बता दें कि, IPL 2021 में जोश हेजलवुड ने CSK की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने नौ मैचों में 26.63 की औसत और 8.37 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किये थे। लेकिन इस बार CSK द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया। उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत 2020 में की थी और अभी तक 12 मैच ही खेले हैं जिसमें 12 विकेट हासिल किये हैं।

close whatsapp