IPL 2022: श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने को लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने किया अहम खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने को लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने किया अहम खुलासा

वेंकी मैसूर ने कहा केकेआर (KKR) के पास श्रेयस अय्यर की मदद के लिए कई सारे कप्तान उपलब्ध है।

Shreyas Iyer (Image Source: KKR/Twitter)
Shreyas Iyer (Image Source: KKR/Twitter)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी में सबसे चर्चित खरीदारी में से एक थे। हालांकि, आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी से पहले ही कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भविष्यवाणी की थी कि श्रेयस अय्यर नीलामी में सबसे महंगी खरीद में से एक होंगे और वहीं हुआ।

श्रेयस अय्यर एक वास्तविक मैच विजेता है, और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आईपीएल (IPL) में बतौर बल्लेबाज और कप्तान काफी सफलता दिलाई है। जिसे देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा और बाद में उन्हें फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया।

Sportskeeda की एक रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर (KKR) के सीईओ वेंकी मैसूर ने आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी को याद करते हुए बताया फ्रेंचाइजी पिछले काफी वर्षों से श्रेयस अय्यर पर नजरें गड़ाए हुए थे। श्रेयस अय्यर ने जब पहली बार खुद को मिनी आईपीएल (IPL) नीलामी में उपलब्ध कराया था, तब कोलकाता फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए एक प्लान तैयार किया था।

इस बार हमने श्रेयस अय्यर को पाने की ठान ली थी: वेंकी मैसूर

उस समय दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने केकेआर (KKR) को पछाड़ दिया था और कोलकाता फ्रेंचाइजी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थी। जिसके बावजूद वेंकी मैसूर ने एक व्यापार (ट्रेड) का विचार भी सुझाया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और वो ठीक भी था।

वेंकी मैसूर ने आगे बताया, “इस बार हमने श्रेयस अय्यर को पाने की ठान ली थी। जब हमने उसे आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी में हासिल किया तो उस समय हमारी मेज के चारों ओर उत्साह की भावना थी, क्योंकि हमें अपना कप्तान और एक गंभीर मैच विजेता मिल गया था। छोटी सी उम्र में श्रेयस ने पहले ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है, और वह समय के साथ और बेहतर होता जाएगा।”

उन्होंने अंत में कहा केकेआर (KKR) के पास पैट कमिंस और आरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के सफेद और लाल गेंद दोनों के कप्तान हैं। आंद्रे रसेल ने भी अपनी सीपीएल (CPL) फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है, वहीं सुनील नारायण भी अपने आप में एक शानदार नेता हैं। केकेआर (KKR) के पास अजिंक्य रहाणे के रूप में एक और गंभीर नेतृत्व अनुभव वाला कोई खिलाड़ी है। वेंकी मैसूर ने कहा जरूरत पड़ने पर वे सभी श्रेयस अय्यर की मदद कर सकते है, जिससे फ्रेंचाइजी बहुत खुश हैं।

close whatsapp