IPL 2023: तीन खिलाड़ी जिन पर फ्रेंचाइजी ने किया भरोसा और उन्होंने अपनी टीम की ओर से किया जबरदस्त प्रदर्शन
आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने बड़ी बोली लगाई और उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
अद्यतन - मई 27, 2023 12:46 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने खेमे में काफी बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया था। कुछ खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनके ऊपर काफी बड़ी बोली लगाई गई लेकिन वो अपनी टीम के मालिकों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाना है। तमाम लोग इस बेहतरीन फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने बड़ी बोली लगाई और उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
3- हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन काफी निराशाजनक रहा। टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया और 14 मुकाबलों में वो सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज पाए। टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी जैसे मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, उमरान मलिक और एडन मार्करम अच्छा क्रिकेट खेलने में नाकाम रहे।
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वो टीम की ओर से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने लगातार जबरदस्त बल्लेबाजी की। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने अपना पहला IPL शतक भी जड़ा लेकिन यह मैच भी सनराइजर्स हैदराबाद अपने नाम नहीं कर पाई।
हेनरिक क्लासेन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 12 मुकाबलों में 177.07 के स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए। वो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।