स्टुअर्ट ब्रॉड ने रॉबिन पीटरसन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड तोड़ा तो पीटरसन ने कुछ इस तरह से अपना दर्द मजाक में किया बयां - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने रॉबिन पीटरसन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड तोड़ा तो पीटरसन ने कुछ इस तरह से अपना दर्द मजाक में किया बयां

जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले के 84वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 4 चौके और 2 छक्के जड़ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। ब्रॉड ने अपने ओवर में 6 रन अतिरिक्त के भी दिए थे।

Robin Peterson and Stuart Broad. (Photo Source: Robert Prezioso and Alex Davidson/Getty Images)
Robin Peterson and Stuart Broad. (Photo Source: Robert Prezioso and Alex Davidson/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, एजबेस्टन में चल रहे इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने खेल के दूसरे दिन ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन जड़ डाले थे।

इससे पहले टेस्ट में 1 ही ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड रॉबिन पीटरसन का था, जिन्होंने 2003 में 1 ही ओवर में 28 रन लुटाए थे। उनको 28 रन जड़ने वाले कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा थे। उन्होंने इस ओवर में 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे। हालांकि यह टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका से हार गया था लेकिन लारा ने ये कीर्तिमान अपने नाम किया था।

अब बात करें नए रिकॉर्ड की तो, जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले के 84वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 4 चौके और 2 छक्के जड़ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। ब्रॉड ने अपने ओवर में 6 रन अतिरिक्त के भी दिए थे।

रॉबिन पीटरसन का ट्वीट:

रॉबिन पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘काफी बुरा लग रहा है कि मेरा रिकॉर्ड टूट गया। लेकिन हां रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। उन्होंने एक कमेंट में रिप्लाई किया कि, ‘इसको तोड़ने के लिए महज 19 साल लगे। 19 साल से मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

मुकाबले की बात करें तो खेल के दूसरे दिन भारत 416 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रन पर अपने 5 विकेट खो चुकी है। इंग्लैंड अभी भी पहली पारी में 332 रनों से पीछे है। जॉनी बेयरस्टो 47 गेंदों में 12* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोला है। भारत की ओर से अभी तक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। तीसरे दिन का खेल काफी रोमांचक होने वाला है। देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

close whatsapp