IPL 2023: फाइनल मैच की टिकट ब्रिकी में सामने आई BCCI की नाकामी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भीड़ हुई बेकाबू
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा
अद्यतन - मई 26, 2023 4:28 अपराह्न

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल मैच की टिकट ब्रिकी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बड़ी नाकामी सामने आई है। साथ ही बता दें कि टिकट ब्रिकी के लिए कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट ली हैं वे बाॅक्स ऑफिस से क्यूआर कोड स्कैन कराकर टिकट की हार्ड काॅपी हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि टिकटों की ब्रिकी के लिए बिना कोई जानकारी दिए गए बाॅक्स ऑफिस की विंडो को 25 मई, गुरूवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रखी गई थी। लेकिन इसके बाद ब्रिकी स्थल पर लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण भगदड़ मच गई।
वायरल वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि टिकट ब्रिकी स्थल पर सैकेड़ों की संख्या में दर्शक जमा हो जाते हैं, जिसे काबू करने के लिए लोकल पुलिस को बुलाया जाता है, तब जाकर फैंस की संख्या पर काबू पाया जाता है।
देंखे वायरल वीडियो
दूसरी ओर आपको आईपीएल फाइनल मैच की टिकट ब्रिकी के बारे में जानकारी दें तो मैच की टिकटों के लिए बाॅक्स ऑफिस की विंडो को दोबारा से 27 मई को खोला जाएगा। साथ ही बता दें कि स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1 लाख से अधिक है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से टिकट स्थल पर, भीड़ बेकाबू हो सकती है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। गौरतलब है कि फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही जगह बना चुकी हैं तो 26 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच के परिणाम के बाद दूसरी फाइनलिस्ट टीम का पता चल जाएगा।