'उम्मीद है कि वह वापस से फॉर्म...'- IPL शुरू होने से पहले MI कोच ने सूर्या को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उम्मीद है कि वह वापस से फॉर्म…’- IPL शुरू होने से पहले MI कोच ने सूर्या को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलेगी।

Suryakumar Yadav Mark Boucher (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav Mark Boucher (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबलो में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। खराब प्रदर्शन के चलते सूर्यकुमार यादव इस वक्त सोशल मीडिया में काफी आलोचना भी झेल रहे हैं।

अब सूर्या जल्द ही आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसी बीच मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर का कहना है कि सूर्यकुमार यादव आगामी आईपीएल में ताबड़तोड़ प्रदर्शन फॉर्म में वापसी करते हुए ताबरतोड़ बल्लेबाजी करेंगे।

सूर्या टी-20 क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है – मार्क बाउचर

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। पिछला सत्र मुंबई इंडियंस के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ था। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पिछले सीजन पांच मुकाबले भी नहीं जीत पाई थी।

इस बार टीम धमाकेदार वापसी कर छठी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव ICC टी-20 रैकिंग मे नंबर-1 बल्लेबाज है। इस आईपीएल सत्र में सूर्यकुमार यादव जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन ने फैंस को परेशान करने का काम किया है।

मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर आईपीएल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा, ‘सूर्या ठीक है। उम्मीद है कि फैंस उनके लिए वापस से चीयर करेंगे और वह अपने फॉर्म में वापस आएंगे। वह टी-20 क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।’

मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं- मार्क बाउचर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच मार्क बाउचर इस सीजन मंबई इंडियंस के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं। मुंबई के साथ अपने पहले सीजन को लेकर मार्क बाउचर उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बात करते हुए मार्क बाउचर ने कहा, ‘उम्मीदें होंगी और बिल्कुल होनी चाहिए और मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि टीम वर्षों से चली आ रही है और आपके पास दिखाने के लिए यह ट्रॉफियां भी है। हमारे पास एक शानदार सपोर्ट स्टॉफ है।

close whatsapp