आईपीएल 2023: कोहली के शतक लगाते ही पत्रकार रजत शर्मा ने गंभीर पर कसा तंज; फैंस ने कहा- 'गंभीर विषय है ये तो' - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: कोहली के शतक लगाते ही पत्रकार रजत शर्मा ने गंभीर पर कसा तंज; फैंस ने कहा- ‘गंभीर विषय है ये तो’

इस महीने की शुरुआत में LSG vs RCB मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर विवाद हुआ था।

Gautam Gambhir, Rajat Sharma and Virat Kohli. (Image Source: BCCI-IPL/YouTube)
Gautam Gambhir, Rajat Sharma and Virat Kohli. (Image Source: BCCI-IPL/YouTube)

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर एक अहम मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें चेज मास्टर और किंग कोहली कहा जाता है।

दरअसल, विराट कोहली ने 19 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 64वें मैच में शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को दो बेहद महत्वपूर्ण अंक दिलाए।

लगता है कोहली के लिए काम करते हैं रजत शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत के लिए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कोहली (63 गेंदों में 100 रन) और फाफ डु प्लेसिस (47 गेंदों पर 71 रन) ने रिकॉर्ड-तोड़ साझेदारी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ विकेट की जीत दिलाई। इस शानदार जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2023 की अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है, और अब भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है।

इस बीच, SRH के खिलाफ RCB की जीत के बाद, भारत के जाने-माने पत्रकार रजत शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर पर तंज कसा है। आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में LSG vs RCB मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर विवाद हुआ था, जिसे लेकर रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की हरकत पर सवाल उठाया था, नतीजन दोनों के बीच काफी तीखी बहस हो गई थी।

इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए रजत शर्मा ने कोहली के शतक की सराहना करते हुए गंभीर पर कटाक्ष किया है। उन्होंने गंभीर को ट्रोल करते हुए कहा कि कोहली के शतक से कहीं न कहीं कोई खुश नहीं होगा। सीनियर पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा: “विराट द्वारा शानदार 100। देखने में मजा आ गया। बेशक, इससे कहीं तो कोई खुश नहीं होगा।

यहां देखिए रजत शर्मा का वायरल ट्वीट –

रजत शर्मा के इस ट्वीट पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं –

https://twitter.com/theprayagtiwari/status/1659260153911480320

https://twitter.com/vipintiwari952/status/1659255812123160576

https://twitter.com/vipintiwari952/status/1659412662479126528

https://twitter.com/Indian007R/status/1659271919953223699

close whatsapp