आईपीएल 2023: कोहली के शतक लगाते ही पत्रकार रजत शर्मा ने गंभीर पर कसा तंज; फैंस ने कहा- ‘गंभीर विषय है ये तो’
इस महीने की शुरुआत में LSG vs RCB मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर विवाद हुआ था।
अद्यतन - May 19, 2023 12:36 pm

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर एक अहम मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें चेज मास्टर और किंग कोहली कहा जाता है।
दरअसल, विराट कोहली ने 19 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 64वें मैच में शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को दो बेहद महत्वपूर्ण अंक दिलाए।
लगता है कोहली के लिए काम करते हैं रजत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत के लिए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कोहली (63 गेंदों में 100 रन) और फाफ डु प्लेसिस (47 गेंदों पर 71 रन) ने रिकॉर्ड-तोड़ साझेदारी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ विकेट की जीत दिलाई। इस शानदार जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2023 की अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है, और अब भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है।
इस बीच, SRH के खिलाफ RCB की जीत के बाद, भारत के जाने-माने पत्रकार रजत शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर पर तंज कसा है। आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में LSG vs RCB मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर विवाद हुआ था, जिसे लेकर रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की हरकत पर सवाल उठाया था, नतीजन दोनों के बीच काफी तीखी बहस हो गई थी।
इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए रजत शर्मा ने कोहली के शतक की सराहना करते हुए गंभीर पर कटाक्ष किया है। उन्होंने गंभीर को ट्रोल करते हुए कहा कि कोहली के शतक से कहीं न कहीं कोई खुश नहीं होगा। सीनियर पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा: “विराट द्वारा शानदार 100। देखने में मजा आ गया। बेशक, इससे कहीं तो कोई खुश नहीं होगा।
यहां देखिए रजत शर्मा का वायरल ट्वीट –
Magnificent 100 by Virat. It was a delight to watch. Of course, somebody somewhere may not be happy 😜@imVkohli @BCCI
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 18, 2023
रजत शर्मा के इस ट्वीट पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं –
Gambhir vishay hai ye To 😭😢🤪
— Curly Jeevi (Modi ka Parivar) (@curlykrazy07) May 18, 2023
Shots fired at GG 🙂
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 18, 2023
Here’s the picture of that person! pic.twitter.com/sn4IAlkK02
— Shrivant Beria (@shrivantberia2) May 18, 2023
https://twitter.com/theprayagtiwari/status/1659260153911480320
https://twitter.com/vipintiwari952/status/1659255812123160576
😂😂😂 yes everyone knows
— RajKumar Sharma (@rkumarsharmark) May 18, 2023
https://twitter.com/vipintiwari952/status/1659412662479126528
Badi Gambhir Tweet🤣
— Ronak Jain (@i_m_rrj) May 19, 2023
https://twitter.com/Indian007R/status/1659271919953223699
GhamboooOoooooOoooooooooooeeerrrrrrr!!!
— Wali Rehman (@walirehmann) May 18, 2023
अभी अभी सूत्रों से खबर मिली है की उनके पुरे शरीर में कम्पन हो रही है 😢😢
— Dr. JANGO (@doctor_jango) May 18, 2023