आईपीएल 2023 के लिए भारत पहुंचते ही जोस बटलर को याद आए युजवेंद्र चहल
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 7:39 अपराह्न

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल के बीच अच्छी-खासी दोस्ती हो गई है, और इसका श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जाता है।
जी हां, बटलर और चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा है, और पिछले साल इन दोनों क्रिकेटरों के याराने ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। चूंकि आईपीएल के आगामी 16वें सीजन के आगाज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, ऐसे में चहल और बटलर एक-दूसरे को मिस कर रहे हैं, और इसका प्रूफ राजस्थान रॉयल्स (RR) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शार्ट वीडियो है।
दरअसल, RR ने 27 मार्च को एक शार्ट क्लिप शेयर की, जहां युजवेंद्र चहल यह कहते हुए सुने जा सकते हैं: ‘जोश भाई मैं आपका इंतजार कर रहा हूं’, और अब जैसे ही बटलर भारत पहुंचे, उन्हें सबसे पहले यूजी याद आए। RR द्वारा ट्विटर पर 28 मार्च को शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के कप्तान कार में कहीं जा रहे होते हैं, और जैसे ही कैमरा उन पर पड़ता है, वह सबसे पहले पूछते हैं, ‘यूजी कहां है?’ इससे साफ होता है कि इन दोनों स्टार्स के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है।
mood 💗 pic.twitter.com/PDQCWQJOyq
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 27, 2023
Jos is here and so are his three magic words 😂 pic.twitter.com/YjrSzScEqr
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 28, 2023
आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करेगी। राजस्थान रॉयल्स (RR) का पहला होम गेम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जयपुर में 19 अप्रैल को है।
यहां देखिए IPL 2023 के लिए RR का स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करिअप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।