आईपीएल 2023: KKR vs RR मैच से पहले शार्दुल ठाकुर ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: KKR vs RR मैच से पहले शार्दुल ठाकुर ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर दिया बड़ा बयान

शार्दुल ठाकुर ने KKR द्वारा जारी आईपीएल 2023 में अधिक ओवर नहीं दिए जाने के पीछे के कारणों का खुलासा किया।

Shardul Thakur and KKR. (Image Source: BCCI-IPL)
Shardul Thakur and KKR. (Image Source: BCCI-IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। आपको बता दें, दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शार्दुल ठाकुर को जारी आईपीएल 2023 में बल्ले के साथ अपनी काबिलियत दिखाने के कई मौके दे रही है, और वह भी टीम की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा ने 31-वर्षीय क्रिकेटर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शीर्ष क्रम में भेजा और उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। RCB के खिलाफ ठाकुर की तूफानी पारी के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 11 मई को ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के 56वें मैच में शार्दुल से कहां बल्लेबाजी कराती है।

मैं KKR के साथ अपने समय का लुत्फ उठा रहा हूं: शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, “मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं हमेशा बल्ले से योगदान देने की कोशिश करता हूं। जाहिर है, आप हर बार सफल नहीं हो सकते हैं, और यह पूरी तरह से खेल का हिस्सा है।” अपनी पसंदीदा बैटिंग पोजीशन के बारे में बात करते हुए ठाकुर ने कहा: “मेरी कोई पसंदीदा बैटिंग पोजीशन नहीं है, मेरी टीम जहां भी मुझे बल्लेबाजी करने के लिए कहेगी, मैं वहां खेलने के लिए तैयार हूं। मैं टी-20 क्रिकेट में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं।

मैंने कई मैचों में मैदान पर जाने की तैयारी कर ली और उन्होंने मुझे किसी अन्य स्थान पर ही भेज दिया, तो ये सब गेम में चलता रहता है, कुछ तय नहीं होता है। मैंने पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर 3 पर जाने के लिए पैड अप किया था। टी-20 क्रिकेट में आपको किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है।

इस बीच, KKR के कप्तान नितीश राणा ने शार्दुल ठाकुर को जारी आईपीएल 2023 में गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त ओवर नहीं दिए हैं, जिसके बावजूद वह टीम के साथ अपने समय का आनंद ले रहे हैं। स्टार क्रिकेटर ने अंत में कहा, “मैं कुल मिलाकर KKR के साथ अपने समय का लुत्फ उठा रहा हूं।

हम एक टीम के खिलाफ और उनके अलग-अलग बल्लेबाजों के खिलाफ अलग-अलग आईडिया और रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं। इसके अलावा, यह सब इस बात पर भी निर्भर करता है कि गेंदबाज बीच के ओवरों में अपने कौशल का प्रदर्शन कैसे करते हैं।”

close whatsapp