IPL 2024: मयंक यादव की गति से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं: फाफ डु प्लेसिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मयंक यादव की गति से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं: फाफ डु प्लेसिस

मयंक यादव ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दो मैच खेले हैं और उन्होंने 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

Mayank Yadav (Photo Source: IPL/BCCI)
Mayank Yadav (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। मयंक यादव की गेंदबाजी के कई लोग दीवाने बन गए हैं। बता दें, मयंक यादव ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दो मैच खेले हैं और उन्होंने 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेला था। यही नहीं उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में जीत भी दर्ज की थी। इस मैच में भी मयंक यादव ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की तरह दिखाई थी। मयंक यादव ने इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया था।

मैच खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी मयंक यादव की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की है। मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने कहा कि, ‘यह नया एक्शन है जिसको आपने इससे पहले नहीं खेला है। यही नहीं इस एक्शन के पीछे गति भी काफी ज्यादा है। बल्लेबाज को इस एक्शन को समझने में थोड़ा समय लगता है।

एक चीज जो मुझे मयंक की काफी अच्छी लगी वो उनकी गति थी और खासतौर पर इस गति पर उन्होंने काफी अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। उन्होंने गति के साथ सधी हुई गेंदबाजी की।’

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चार अंकों के साथ लखनऊ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।

आरसीबी की बात की जाए तो उन्होंने चार मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना यह है कि आने वाले मैच में मयंक यादव कैसी गेंदबाजी करते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

close whatsapp
T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज- मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के लिए सर्वाधिक “मैन ऑफ द मैच” जीतने वाले विकेटकीपर हार्दिक पांड्या की 7 महंगी घड़ियां और उनकी कीमत, जानें यहां- विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में कमाए हैं 8 अरब से ज्यादा पैसे टी20 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीमों की लिस्ट- राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनने के बाद मालामाल हुए राहुल द्रविड़ ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स भरते हैं सबसे ज्यादा TAX, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश बला की खूबसूरत है हारिस रऊफ की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल