RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां
IPL 2024 का 52वां मुकाबला RCB और GT के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - May 3, 2024 11:31 am

IPL 2024: RCB vs GT: Match Prediction: IPL 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो RCB के लिए ये सीजन काफी खराब रहा है। टीम ने इस सीजन 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है। जबकि गुजरात ने भी अब तक 10 ही मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें चार में जीत मिली है।
RCB की टीम 10 मैचों में 3 जीत और छह अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। वहीं गुजरात की बात करें तो वो 10 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां अब तक बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए चार मैचों में RCB और GT ने दो दो मैच जीते हैं। ऐसे में अब सभी के मन में यही सवाल है कि मुंबई और कोलकाता के बीच होने वाला ये मैच कौन जीतेगा।
मैच जानकारी (Match Details):
मैच | जानकारी |
मैच | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात टाइटंस, मैच- 52 |
वेन्यू | एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु |
दिन और समय | 4 मई, शाम 7ः30 बजे |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क & जियोसिनेमा एप |
पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। गेंदबाजों के लिए यह मैदान जहन्नुम से कम नहीं है। गेंद बल्ले पर यहां अच्छे से आती है। मैदान भी काफी छोटा है, जिसके चलते चौकों-छक्कों की बारिश भी बेंगलुरु में जमकर देखने को मिलती है। हालांकि स्पिनर्स को चिन्नास्वामी स्टेडियम में थोड़ी मदद जरूर मिलती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का टारगेट भी कभी-कभी कम पड़ जाता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):
कुल मैच | 4 |
बेंगलुरु जीता | 2 |
गुजरात जीता | 2 |
नो रिजल्ट | 0 |
संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
गुजरात टाइटंस (GT)
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा
यहां पढ़ें: RCB vs GT का हेड टू हेड रिकॉर्ड
RCB vs GT स्कोर प्रेडिक्शन
टीम | पहली पारी | दूसरी पारी |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 180-200 | 180-200 |
गुजरात टाइटंस | 170-190 | 180-200 |
कौन जीतेगा आज का मुकाबला?
हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो यहां अब तक दोनों टीमों का पलड़ा बराबर रहा है, वहीं पिछले मुकाबले की बात करें तो वहां RCB ने एकतरफा जीत दर्ज की। तो ऐसे में इस मैच को बेंगलुरु अपने नाम कर सकती है। वहीं गूगल की माने तो RCB के पास इस मैच को जीतने की 64% संभावना है जबकि GT की 36%।