IPL 2024: एक नजर डालिए RR vs PBKS मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर
राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है
अद्यतन - May 15, 2024 11:53 pm

आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। RR द्वारा मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान सैम करन ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 18.5 ओवर में टारगेट तक पहुंचाया। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है।
पंजाब किंग्स की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन बनाए। टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही। आलम ये था कि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। रियान पराग ने RR के लिए 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे।
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने आज अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया, जिसका फायदा स्पिन गेंदबाजों को भी मिला। सैम करन ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (4) को पवेलियन भेजा। 40 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा। वह 18 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अंत तक चलता रहा। अश्विन ने 28 रन और टॉम कोहलर कैडमोर ने 18 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।
पंजाब ने 5 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने प्रभसिमरन सिंह (6) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद देखते ही देखते पंजाब ने राइली रूसो (22), शशांक सिंह (0) और जॉनी बेयरस्टो (14) के विकेट खो दिए।
हालांकि, सैम करन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने जितेश शर्मा (22) के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अंत में आशुतोष शर्मा (17*) के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए सैम करन ने पंजाब को 5 विकेट से जीत दिलाई। कप्तान ने 41 गेंदों का सामना किया और 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला।
यहां देखें RR vs PBKS मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स
#RCB k Liye accha hai. #RRvsPBKS #PBKSvsRR pic.twitter.com/PJq55JNxOi
— HumorLee (@HumorLee175) May 15, 2024
Rajasthan Royals in second half of IPL 😭#RRvsPBKS pic.twitter.com/tT1GlQl1ns
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 15, 2024
Hey Prabhu Hey Hari Ram Krishna Jagannatham Prema Nand, ye kya hui? 😂 #RRvsPBKS pic.twitter.com/QODFUkkT6G
— Tigerexch (@tigerexch) May 15, 2024
Sam curran for punjab kings:#RRvsPBKSpic.twitter.com/51s7NRLFkL
— Haroon Mustafa (@CRICFOOTHAROON) May 15, 2024
RR vs PBKS pic.twitter.com/tsCVeJ8t8w
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 15, 2024
#RRvsPBKS pic.twitter.com/FJSPG95Xhi
— memes_hallabol (@memes_hallabol) May 15, 2024
Unreal download for Rajsthan Royals 😭😭 #RRvsPBKS pic.twitter.com/uLx3Ko4xoJ
— Yolo247 (@Yolo247Official) May 15, 2024
Why always RCB in these situations 😥
Jay Shah sir writing script of RCB vs CSK match 💪💥#RCBvsCSK #CSKvsRCB #Playoffs #RRvsPBKS #ViratKohli #MSDhoni pic.twitter.com/6NUB8eQmrx
— पवन लक्षकार सिणधरी (@LAKSHKARPAVAN) May 15, 2024
RR in starting IPL RR in ending IPL #RRvsPBKS unreal downfall 😭 pic.twitter.com/FGPQufE5Ip
— Aahil 🚬 (@real_hulk_sid) May 15, 2024
Sanju Samson in second half of Ipl #RRvsPBKS pic.twitter.com/Vl7dVCBAKB
— 𝑳𝑶𝑲𝑬𝑺𝑯🕺 (@LokeshGujju) May 15, 2024