ये पांच खिलाड़ी हैं IPL 2025 के ‘सिक्सर किंग’ नंबर 1 और 2 के बीच है इतने छक्के का अंतर
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मैच खेला जाएगा।
अद्यतन - May 16, 2025 2:32 pm

आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से हो रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। नए शेड्यूल के अनुसार लीग स्टेज राउंड के मुकाबले 27 मई तक खेले जाएंगे। बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद बचे लीग मैचों की मेजबानी करेंगे।
29 और 30 मई को क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर होगा और फिर 1 जून को क्वालिफायर-2 और फाइनल 3 जून को होगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी नॉकआउट मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान नहीं किया है।
सभी आईपीएल टीमों ने दूसरे लेग के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच, आइए आपको उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जिन्होंने जारी सीजन में अब तक ज्यादा छक्के लगाए हैं।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
1. निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने 11 मैचों में अब तक 34 छक्के लगाए हैं। उन्होंने अब तक 41 के औसत और 200.98 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 87 रन है।
2. श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जारी सीजन में अब तक 11 मैचों में 27 छक्के ठोक चुके हैं।उन्होंने अब तक 50.63 की औसत और 180.80 की स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल है।
3. रियान पराग

रियान पराग जारी सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वह 12 पारियों में 26 छक्के ठोक चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे और वह आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 12 मैचों में 37.70 की औसत और 170.59 की स्ट्राइक रेट से 377 रन बना चुके हैं।
4. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव 12 मैचों में 26 छक्कों के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं। सूर्या जारी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने 63.75 की औसत और 170.57 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं।
5. यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल 12 मैचों में 25 छक्कों के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं। वह अब तक 43 की औसत और 154.58 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल है।
(यह डेटा आईपीएल 2025 के मैच-57 तक का है)