IPL 2025: ऋषभ पंत के शतकीय पारी के दम पर LSG ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 228 रनों का बड़ा टारगेट
पंत 118 रन बनाकर नाबाद रहे
अद्यतन - May 27, 2025 9:41 pm

IPL 2025, LSG vs RCB: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का आखिरी लीग मैच आज 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर होम टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 228 रनों का बड़ा स्कोर आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा है। एलएसजी को इस टारगेट तक पहुंचाने में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने फाॅर्म में लौटते हुए 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 118* रनों की कमाल की पारी खेली। यह पंत का आईपीएल में दूसरा शतक है।
Lucknow me mahol pura wavy 🙌🔥 pic.twitter.com/CPn416Y7yi
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 27, 2025
एलएसजी बनाम आरसीबी, पहली पारी का हाल
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 227 रन बनाए।
हालांकि, मुकाबले में लखनऊ को पहला झटका 25 रनों के टीम स्कोर पर लगा, जब मैथ्यू ब्रीट्ज़के को 14 रनों के निजी स्कोर पर नुवान तुषारा ने बोल्ड किया, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श (67 रन, 37 गेंद) और ऋषभ पंत (118* रन, 61 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 152 रनों का साझेदारी कर टीम को मैच में आगे कर दिया।
दूसरी ओर, आरसीबी की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या आरसीबी एलएसजी से मिले इस बड़े टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स – मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा