MI vs CSK Turning Point of The Match: रोहित-सूर्या की पार्टनरशिप ने बना दिया मैच को एकतरफा
चेन्नई की ओर से शिवम दूबे और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया।
अद्यतन - Apr 20, 2025 11:05 pm

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की शानदार साझेदारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हराया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए थे, लेकिन रोहित और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट लिए शतकीय साझेदारी की जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मुंबई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित 45 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी और वही इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।
रोहित शर्मा आज अलग लय में कर रहे थे बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान रिक्लेटन और रोहित ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। मुंबई को पहला झटका रिक्लेटन के रूप में लगा जो 19 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। पिछले कुछ बार की तरह इस मैच में भी मुंबई ने रोहित का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया।
इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। चेन्नई की ओर से शिवम दूबे और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया। हालांकि इन दोनों की ये अर्धशतकीय पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन इस मैच में वह अलग ही लय में नजर आए। रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत है। यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता कठिन हो गया है। अब तक खेले गए 8 मैचों में से चेन्नई को सिर्फ 2 में जीत मिली है।