IPL 2026 Auction: 3 खिलाड़ी जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर
आइए इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं
अद्यतन - Nov 18, 2025 11:39 pm

IPL की नीलामी हमेशा से बेहद अनिश्चित रही है। कई बार लंबे अनुभव वाले, मैच जिताने की क्षमता रखने वाले और खिताब जीतने में योगदान देने वाले खिलाड़ी भी मामूली कीमत पर बिक जाते हैं।
टीमों की रणनीति, स्क्वॉड संयोजन, बजट की मजबूरी और नए खिलाड़ियों को मौका देने की सोच अक्सर दिग्गज खिलाड़ियों को बर्गेन बाय बना देती है। कभी फ्रेंचाइज़ियां युवाओं पर दांव लगाती हैं, और कभी किसी विशेष भूमिका वाले खिलाड़ी की तलाश में अनुभवी नामों को नजर अंदाज कर देती हैं। ऐसे में कई भरोसेमंद खिलाड़ी कम दाम में बड़ी टीमों के लिए स्मार्ट साइनिंग साबित हो जाते हैं। खैर, जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर रहेगी सभी टीमों की नजर:
1. फाफ डु प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस भले ही 41 साल के हो चुके हों, लेकिन वे अभी भी T20 फॉर्मेट में बेहद सम्मानित नाम हैं। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन IPL 2025 सीजन में वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए। फाफ ने 9 पारियों में 202 रन, 123.92 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए।
इस खराब फॉर्म के चलते DC ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब उम्मीद है कि वे और भी कम कीमत में किसी टीम के हाथ लग सकते हैं जो टीमें अनुभवी ओपनर या भरोसेमंद टॉप ऑर्डर विकल्प खोज रही हैं, उनके लिए फाफ एक लो-रिस्क हाई-वैल्यू खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।