IPL 2026: क्या CSK ने रचिन रविंद्र को रिलीज करके गलती की? जाने यहां 

IPL 2026: क्या CSK ने रचिन रविंद्र को रिलीज करके गलती की? जाने यहां 

रचिन ने सीएसके के साथ दो सीजन बिताए, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए

Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter X)
Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने दो सीजन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ बिताए, लेकिन वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को सीएसके मैनेजमेंट ने कुल 1.8 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया। इससे पहले वह 23 साल की उम्र में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर सामने आए थे।

साल 2024 में रचिन ने सीएसके के लिए खेले गए 10 मैचों में 22.20 की औसत से कुल 222 रन बनाए। इस मिले-जुले प्रदर्शन के बाद सीएसके ने रचिन को आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले 4 करोड़ में रिटेन किया। लेकिन आईपीएल 2025 में रचिन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

खेले गए 8 मैचों में वह 27.29 की औसत व 128.19 के स्ट्राइक रेट से कुल 191 रन ही बना पाए। इस लचर प्रदर्शन के बाद सीएसके ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया। इसके बाद अब रचिन रविंद्र पर अगले महीने 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में बोली लगती हुई नजर आएगी।

क्या रचिन रविंद्र को रिलीज करने से सीएसके को बड़ा नुकसान होगा?

रविंद्र को रिलीज करने से CSK के पर्स से 4 करोड़ रुपये बच गए हैं। क्या यह एक अच्छा कदम है? सीजन के बीच में आयुष म्हात्रे के आने से CSK को एक प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज मिल गया, जो शुरुआत से ही गेंदबाजों पर भारी पड़ सकता था। इसके बाद सीएसके ने टीम से रचिन को ड्राॅप करके, डेवाल्ड ब्रेविस को खिलाया, और यह पैंतरा टीम के लिए कारगर साबित हुआ।

पिछले सीजन गायकवाड़ चोटिल होने के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2026 में वह टीम में वापसी करेंगे और म्हात्रे के साथ शीर्ष क्रम में जगह लेंगे। एक और बल्लेबाज जो शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार दिख रहा है, वह है संजू सैमसन, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड किया है।

इसलिए, भारतीय शीर्ष क्रम पहले से ही तय है और ब्रेविस मध्यक्रम में विदेशी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। इसलिए, रचिन को शायद मौका ना मिलता, और वह ज्यादातर मैचों में डगआउट की कुर्सी गर्म करते हुए नजर आते।

दूसरी ओर, अगर सीएसके ब्रेविस के लिए बैकअप चुनना चाहता है, तो वे लियाम लिविंगस्टोन या ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों पर विचार कर सकते हैं, जो न केवल प्रसिद्ध मध्य-क्रम के बल्लेबाज हैं, बल्कि कम आंके गए स्पिनर भी हैं। इसलिए, रचिन रविंद्र के टीम से रिलीज होने से सीएसके को टाॅप ऑर्डर में ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है।

close whatsapp