आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर ली गेंदबाज़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर ली गेंदबाज़ी

MS Dhoni & Dinesh Karthik
MS Dhoni & Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज चौथे दिन सफर साउथ में पहुँच गया जहाँ 2 साल के बाद चेपक के स्टेडियम में कोई आईपीएल मैच खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर हराकर इस सीजन की शानदार शुरुआत की थी तो वहीँ कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी अपने पहले मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर इस सीजन जीत के साथ शुरू किया.

आज इन दोनों ही टीमों का मुकाबला चेपक के मैदान में होने जा रहा जहाँ धोनी की टीम हमेशा मजबूत रही है और इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया क्योंकि बाद में ओस के कारण गेंदबाज़ी में असर पड़ेगा जिसका लाभ बल्लेबाजों को मिलेगा.

पिछले मैच की गलती नहीं दोहरानी है

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में भले ही मुंबई इंडियंस के उपर एक रोमांचक जीत को दर्ज़ किया हो लेकिन उस मैच में टीम का उपरी क्रम बिल्कुल भी नहीं चला था जिसकी वजह से टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था और मैच को आखिरी ओवर तक जाना पड़ा था.

इस मैच में टीम में एक बदलाव होना लाजिमी है, जिसमे केदार जाधव की जगह पर सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया है वहीँ पहले मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

घरेलू मैदान का लाभ उठाना चाहेंगे

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक का चेपक घरेलू मैदान है उन्होंने यहाँ से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है और इसी वजह से उन्हें इस मैदान के बारे में काफी अच्छे से पता होगा जिसका लाभ केकेआर की टीम को मिलना तय है.

पहले मैच में केकेआर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तह अलेकिन टीम को अपने गेंदबाजों पर ध्यान देने की जरुरत है क्योंकिं पहले मैच में आखिर के ओवर में काफी रन चले गयें थे जिसके कारण आरसीबी की टीम को लड़ने लायक स्कोर मिल गया था भले ही वह मैच को जीत ना सकी हो लेकिन केकेआर को इस विभाग में ध्यान देने की जरुरत है.

यहाँ पर देखिये इस मैच के दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह :

चेन्नई सुपर किंग्स – सैम बिलिंग्सशेन वाट्सनसुरेश रैना, अम्बाती रायडूमहेंद्र सिंह धोनी (कप्तानविकेटकीपर)ड्वेन ब्रावोरवीन्द्र जड़ेजाहरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहरइमरान ताहिर.

कोलकाता नाईट राइडर्स – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, टॉम क्युरन, विनय कुमार, पियूष चावला, कुलदीप यादव.

close whatsapp