IPL Auction 2023: यूं ही नहीं कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ में मुंबई ने खरीदा, आकाश अंबानी ने बताया क्या था खास प्लान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL Auction 2023: यूं ही नहीं कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ में मुंबई ने खरीदा, आकाश अंबानी ने बताया क्या था खास प्लान 

कैमरन ग्रीन अब तक आईपीएल नीलामी के इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी है। 

Cameron Green and Akash Ambani (Image Credit- Twitter)
Cameron Green and Akash Ambani (Image Credit- Twitter)

IPL Auction 2023: बता दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खरीदने वाले मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने बड़ा बयान दिया है। आकाश ने कहा है टीम के पास काफी समय से कैमरन ग्रीन को खरीदने का विजन था।

बता दें कि आईपीएल मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ रूपए में खरीदकर पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। वह आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं उससे पहले सैम करन को नीलामी में 18.5 करोड़ में पंजाब खरीद चुकी थी।

सही उम्र में हमारे साथ जुड़े हैं कैमरन ग्रीन- आकाश अंबानी

बता दें कि कंगारू टीम के इस ऑलाराउंडर खिलाड़ी को खरीदने के बाद आकाश अंबानी ने प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, कैमरन ग्रीन एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें हमने 2-3 साल से ट्रैक किया है और हमे लगा कि वो वही है जिसकी हमें जरूरत है। हमारी प्रोफाइल में फिट होने के लिए उसकी उम्र एक दम सही है। हम पिछली कुछ नीलामियों से युवा खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड मुंबई के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। तो वही पोलार्ड की जगह भरने के लिए मुंबई ने कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया है।

कैमरन ग्रीन के प्रदर्शन पर एक नजर:

23 साल की उम्र में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कैमरन ग्रीन ने अपनी एक विशेष जगह बना ली है। ग्रीन अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टी-20 मैच खेंले हैं जिसमें उन्होंनें 17.38 की औसत से 139 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी निकाले हैं।

ग्रीन अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट और 13 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 755 और 290 रन बनाने के अलावा 18 और 11 विकेट भी लिए हैं। साथ ही बता दें कि जब इस साल कंगारू टीम जब भारत के दौरे पर वनडे आई थी तो उस वनडे सीरीज में कैमरन ग्रीन के सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।

close whatsapp