‘पैसे लो और ऑस्ट्रेलिया से खेलना बंद करो’ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने पैट कमिंस व ट्रैविस हेड को दिया बड़ा ऑफर
कमिंस व हेड के साथ रहे हेनरिक क्लासेन ने हाल में ही टी20 लीग में अधिक खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
अद्यतन - Oct 8, 2025 4:22 pm

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को, आईपीएल टीम से 10 मिलियन ऑस्ट्रेलिया डाॅलर (करीब 58.2 करोड़ रुपए) की पेशकश की गई है। इस रकम के बदले उनसे कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए नेशनल क्रिकेट छोड़, फ्रेंचाइजी लीग पर अधिक ध्यान दें।
गौरतलब है कि इस समय आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम में पैट कमिंस का अनुबंध 18 करोड़ का है, जबकि ट्रैविस हेड का अनुबंध 14 करोड़ रुपए का है। साथ ही कमिंस हैदराबाद टीम के आईपीएल में कप्तान भी हैं।
तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के टाॅप क्रिकेटरों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से सालाना 1.5 ऑस्ट्रेलिया डाॅलर (8.74 करोड़ रुपए) की कमाई होती है। हालांकि, कमिंस की बतौर कप्तान सालाना आय देखा जाए तो यह करीब 17.48 करोड़ रुपए है।
इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर अगर सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो – निजी चर्चा के बारे में बोलने के लिए अधिकृत तो नहीं, लेकिन तीन वरिष्ठ क्रिकेट सूत्रों के अनुसार, यह चर्चा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, राज्य संघों और खिलाड़ियों के संघ के बीच बिग बैश लीग के निजीकरण के बारे में हुई बातचीत में सामने आई है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया- इन प्रस्तावों का उपयोग इस बात के उदाहरण के रूप में किया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की अपने खिलाड़ियों पर पकड़ कितनी कमजोर होती जा रही है, और यह बीबीएल को निजी पूंजी के साथ मजबूत करने के तर्क का हिस्सा है, जिससे खिलाड़ियों का वेतन बढ़ेगा, और टी-20 लीग को फ्रेंचाइजी मालिकों के बढ़ते वैश्विक नेटवर्क से भी जोड़ा जा सकेगा।
दूसरी ओर, भले ही पैट कमिंस व ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया के टाॅप क्रिकेटर्स हों, लेकिन उनकी आय उस अनुसार नहीं हो पा रही है। हालांकि, अभी तक दोनों खिलाड़ियों की ओर से इस मामले पर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद में कमिंस व हेड के साथी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने अधिक टी20 लीग में भाग लेने की वजह से, साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है।