अब ढाई महीने तक चलेगा IPL! फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स में PSL और BBL जैसी लीगों को भी मिलेगा फायदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब ढाई महीने तक चलेगा IPL! फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स में PSL और BBL जैसी लीगों को भी मिलेगा फायदा

2023 सीजन से ढाई महीने तक चलेगा आईपीएल।

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

अभी कुछ ही समय पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए विंडो को 10 सप्ताह तक के लिए बढ़ाने की बोर्ड की योजनाओं के बारे में बताया था।

अब BCCI की इन योजनाओ को पूरी तरह से मंजूरी मिल चुकी है और IPL अब फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) कैलेंडर में एक विस्तारित विंडो प्राप्त करने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें। IPL को अगले सत्र से ढाई महीने की विंडो के लिए मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी इसलिए भी दी है ताकि फ्रेंचाइजी-आधारित क्रिकेट को और बढ़ावा मिल सके।

यह जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की रिपोर्ट से सामने आई है। इसके मुताबिक, आईपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो हर साल मार्च के आखिरी हफ्ते से जून के पहले हफ्ते तक के लिए दी है। बता दें कि बर्मिंघम में 25 और 26 जुलाई को आईसीसी की वार्षिक मीटिंग होने वाली है। उस दौरान एफ़टीपी का औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के 2023-2027 एफटीपी में दो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी टी20 और वनडे वर्ल्डकप के अलावा बाकी देशों की सीरीज शामिल हैं। इस दौरान खिलाड़ियों को बहुत कम आराम मिलेगा, क्योंकि शेड्यूल काफी टाइट बनाया गया है।

5 साल के प्रसारण चक्र के अंत तक मुकाबलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी

2014-2021 तक आईपीएल में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया और हर सीजन 60 से अधिक मुकाबले खेले गए। 2022 में टीमों की संख्या बढ़कर बढ़कर 10 हो गई और मुकाबलों की संख्या भी बढ़कर 74 हो गई। BCCI ने अगले 5 वर्षों के लिए अपने मीडिया अधिकारों की नीलामी के दौरान प्रति सीजन खेले जाने वाले कुल मुकाबलों का अनुमान लगाया था। उनके मुताबिक, 2023 और 2024 में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। 2025 और 2026 में 84 मुकाबले और 2027 में ज्यादा से ज्यादा 94 मुकाबले होंगे।

बता दें, IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) दो नई टीमें जुड़ी थी। GT ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को फाइनल में मात देकर यह कप अपने नाम किया था।

close whatsapp