CWC Qualifier 2023: पहले Ireland Cricket Team का वर्ल्ड कप में जाने का सपना हुआ ढेर, अब भरना होगा भारी जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC Qualifier 2023: पहले Ireland Cricket Team का वर्ल्ड कप में जाने का सपना हुआ ढेर, अब भरना होगा भारी जुर्माना

आयरलैंड का CWC Qualifier 2023 में आखिरी मैच यूएई के खिलाफ 27 जून को है।

Ireland Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Ireland Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

Ireland Cricket Team पर 25 जून को बुलावायो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 40% जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शाइद वाडवल्ला ने लिए गए समय को ध्यान में रखते हुए आयरलैंड क्रिकेट टीम को अपने लक्ष्य से दो ओवर कम पाया, नतीजन पहले से निराश एंड्रयू बालबर्नी की टीम को अब अपनी मैच फीस का 40% जुर्माना भी भरना होगा।

आपको बता दें, आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों को आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया जाता है।

एंड्रयू बालबर्नी ने Ireland Cricket Team का अपराध स्वीकार कर लिया है

इस बीच, आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने स्लो ओवर रेट के अपराध का दोष स्वीकार करने के साथ-साथ प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। आपको बता दें, श्रीलंका बनाम आयरलैंड मैच के ऑन-फिल्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और वेन नाइट्स, थर्ड अंपायर लैंगटन रूसेरे और फोर्थ अंपायर अलीम डार ने आयरलैंड क्रिकेट टीम पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगाया था।

यहां पढ़िए: Logan van Beek ने नीदरलैंड को सुपर ओवर में ऐतिहासिक जीत दिलाते हुए वेस्टइंडीज को किया शर्मसार

वहीं दूसरी ओर, आयरलैंड क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ CWC क्वालीफ़ायर मैच में 133 रनों की हार झेलनी पड़ी थी, और इसी के साथ उनके इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गई थी।

UAE के खिलाफ जीत के साथ घर लौटना चाहेगी Ireland Cricket Team

आपको बता दें, आयरलैंड को CWC क्वालीफ़ायर 2023 में ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था, इस तरह वे इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। आयरलैंड का CWC क्वालीफ़ायर 2023 में आखिरी मैच यूएई के खिलाफ 27 जून को है, और एंड्रयू बालबर्नी और उनकी टीम इस मैच में जीत के साथ अपने देश लौटना चाहेगी।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp