CWC Qualifier 2023: Logan van Beek ने नीदरलैंड को सुपर ओवर में ऐतिहासिक जीत दिलाते हुए वेस्टइंडीज को किया शर्मसार - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC Qualifier 2023: Logan van Beek ने नीदरलैंड को सुपर ओवर में ऐतिहासिक जीत दिलाते हुए वेस्टइंडीज को किया शर्मसार

नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ CWC 2023 क्वालीफ़ायर के सुपर सिक्स में जगह बना ली है। 

Netherlands beat West Indies. (Image Source: Getty Images)
Netherlands beat West Indies. (Image Source: Getty Images)

नीदरलैंड के ऑलराउंडर Logan van Beek ने 26 जून हरारे में खेले गए जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के 18वें मैच के सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को दो बार के टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में मदद की।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन (104) के शतक, ब्रेंडन किंग (76) और जॉनसन चार्ल्स (54) के अर्धशतकों के बदौलत 374/6 रन बनाए, लेकिन नीदरलैंड क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए अपने ODI करियर का हाईएस्ट टोटल दर्ज करने में कामयाब हो गई। दरअसल, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (67) और तेजा निदामानुरु (111) के बीच 143 रनों की विशाल साझेदारी के चलते यह मैच सुपर ओवर में चला गया।

Logan van Beek ने सुपर ओवर में की जेसन होल्डर की जमकर पिटाई

जिसके बाद लोगन वैन बीक ने CWC 2023 क्वालीफायर के सुपर ओवर में वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर के खिलाफ तीन छक्के और तीन चौके लगाए, और नीदरलैंड को छह गेंदों में 30 रन बनाने में मदद की। 30 रनों का बचाव करते हुए एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर ने नीदरलैंड के लिए बड़ी जिम्मेदारी ली और मात्र आठ रन देते हुए दो विकेट चटकाएं और अपनी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 रनों की ऐतिहासिक जीत दिलाई।

यहां पढ़िए: धरती से 120,000 फीट ऊपर अंतरिक्ष से सीधे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची World Cup ट्रॉफी; आप भी देखिए इस भव्य लॉन्च का वीडियो

इस जीत के साथ नीदरलैंड क्रिकेट टीम जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर की ग्रुप ए की अंकतालिका में छह अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, और वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए टॉप पर काबिज जिम्बाब्वे को कड़ी चुनौती दे रही है।

आपको बता दें, नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ CWC 2023 क्वालीफ़ायर के सुपर सिक्स में जगह बना ली है, और आज के आयरलैंड बनाम यूएई और स्कॉटलैंड बनाम श्रीलंका मैच के बाद दोनों ग्रुप से टॉप तीन-तीन टीमें तय हो जाएगी, जहां अंत में टॉप दो टीमें वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाएगी।

यहां देखिए वेस्टइंडीज के खिलाफ नीदरलैंड की जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं:

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

 

close whatsapp