मुझे लगता है कि MI के खिलाफ धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम से....: इरफान पठान का CSK के पूर्व कप्तान को लेकर हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे लगता है कि MI के खिलाफ धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम से….: इरफान पठान का CSK के पूर्व कप्तान को लेकर हैरान कर देने वाला बयान

इरफान पठान के मुताबिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

Dhoni And Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)
Dhoni And Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)

आज यानी 14 अप्रैल को आईपीएल 2024 के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इरफान पठान के मुताबिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। बता दें, चेन्नई टीम ने आईपीएल 2024 में पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की है और धोनी ने इस सीजन सिर्फ 21 गेंदें खेली है। हालांकि उन्होंने 21 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘उम्मीदें यही रहेगी। हालांकि धोनी 42 साल के हैं। लेकिन हम यही कहेंगे क्योंकि वो युवा है और उन्होंने अपने आप को ऐसा बनाए रखा है। पहले जब धोनी 10वें या 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आते थे तब वो मैच को बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाते थे। अब उन्होंने अपनी भूमिका को छोटा किया है और वो अंतिम 2 या 3 ओवर में आकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलते है।’

सूर्यकुमार यादव को लेकर भी इरफान पठान ने अपना पक्ष रखा

मुंबई इंडियंस ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेला था जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

इरफान पठान ने आगे कहा कि, ‘यह भिड़ंत जरूर देखने को मिलेगी क्योंकि जडेजा इस समय गेंदबाजी करने के लिए आयेंगे जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे होंगे। जीतेगा कौन यह बड़ा सवाल है। रवींद्र जडेजा स्टंप्स की लाइन पर गेंदबाजी करते हैं और सूर्यकुमार यादव ऐसी गेंदों पर ऑफसाइड और कभी-कभी लेग साइड शॉट खेलना चाहते है। यही नहीं वो स्वीप शॉट भी खेलते है। लेकिन उन्हें भी यह बात पता है कि वो उनके सामने काफी मजबूत गेंदबाज है।

मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस जंग को जीत सकते हैं क्योंकि यह मैच मुंबई में है और उन्हें इस पिच के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। आपके यहां ज्यादा टर्न नहीं मिलेगी।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?