IND vs NZ: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करने पर जमकर भड़का ये पूर्व वर्ल्ड चैंपियन
घरेलू क्रिकेट में फिटनेस साबित करने के बाद भी शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
अद्यतन - Jan 4, 2026 1:08 pm

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए 3 जनवरी को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इस टीम में भारतीय टीम में लंबे समय बाद मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत की वापसी देखने को मिली। हालांकि, एक खिलाड़ी के चयन से भी क्रिकेट फैंस काफी परेशान दिखे। और यह नाम था अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का, जो भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की घोषणा के बाद, पूर्व भारतीय खिलाड़ी व टी20 वर्ल्ड कप विजेता इरफान पठान ने सेलेक्शन पैनल से कुछ खास खुश नजर नहीं आए। इरफान ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन और फिटनेस साबित करने के बाद भी शमी को नजरअंदाज करना उनकी समझ से परे है।
इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही भारतीय टीम की घोषणा के बाद इरफान पठान ने टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर बात की और चयन समिति से शमी को नजरअंदाज करने पर सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मोहम्मद शमी हैं। उनका क्या फ्यूचर है? वो ऐसे प्लेयर नहीं हैं, जो हाल में आए और कुछ मैच खेले। उन्होंने 450-500 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं, जो एक बड़ा नंबर है। अगर आपने 400 से अधिक विकेट झटके हैं और फिर आपको मौका नहीं मिलता है, तो फिर फिटनेस पर सवाल उठते हैं।’
पठान ने आगे कहा, ‘सभी के साथ ये होता है। हालांकि, शमी ने 200 ओवर डाल दिए हैं। इतने ओवर फेंकने के बाद भी फिटनेस अगर सवाल है, तो उन्होंने अपनी फिटनेस दिखा दी है। इससे ज्यादा क्या सुधार चाहिए। सिर्फ सिलेक्शन कमेटी को ही पता है कि वो क्या सोच रहे हैं।’
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2026 के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (वीसी) (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल