IND vs PAK: ‘लगता है पड़ोसियों ने टीवी के साथ…’ इरफान पठान ने अपने ही अंदाज में किया पाकिस्तानियों को ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: ‘लगता है पड़ोसियों ने टीवी के साथ…’ इरफान पठान ने अपने ही अंदाज में किया पाकिस्तानियों को ट्रोल

सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया।

Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 में शर्मनाक हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा है। 38 वर्षीय इरफान अक्सर पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद उनको ट्रोल करते हुए नजर आते हैं और ऐसा ही कुछ सोमवार को भी देखने को मिला। भारत की 228 रनों से जोरदार जीत के बाद, पठान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के इतने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पड़ोसी देश के लोगो ने अपना फोन भी तोड़ दिया है।

पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “खामोशी छाई हुई है काफ़ी। लगता है पड़ोसियो ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिया है। इरफान का ये ट्वीट पाकिस्तानी फैंस और एक्सपर्ट्स के लिए था, जिन्होंने इस हाई-वोल्टेज मैच की तैयारी में, भारतीय बल्लेबाजी का मजाक उड़ाया था और दावा किया था कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण और बाबर आजम की बल्लेबाजी से डरते हैं।

यहां देखिए इरफान का वो ट्वीट

2 दिवसीय’ वनडे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से हराया जो कि भारत की पाक टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में दर्ज की, अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत की ओर से इस जीत में विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा।

कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) ने अपने बल्ले से फैंस का मनोंरजन किया, जबकि कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को फंसाया। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन टूर्नामेंट में आगे भी जारी रहे।

सोमवार को विराट कोहली और केएल राहुल ने बल्लेबाजी में अपना क्लास दिखाया. दोनों क्रिकेटर शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखे और एक-एक शतक लगाकर भारत को 356 रन बनाने में मदद की। कोहली ने विशेष रूप से पारी की धीमी शुरुआत की लेकिन अंत में उन्होंने तेज गति से रन बनाए।

उन्होंने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए और इसके साथ ही विराट ने वनडे क्रिकेट में 13,000 रन भी पूरे कर लिए। दूसरी ओर, केएल राहुल ने अपनी वापसी पर शानदार पारी खेली और साबित कर दिया कि वह आगामी वनडे विश्व कप के लिए तैयार हैं। उन्होंने 106 गेंदों पर 111 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: जाने श्रीलंका बनाम भारत के सुपर 4 मुकाबले की मौसम रिपोर्ट के बारे में यहां

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी