इशान किशन और केएल राहुल को लेकर चल रहे बहस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने दिया हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इशान किशन और केएल राहुल को लेकर चल रहे बहस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने दिया हैरान करने वाला बयान

इशान किशन और केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का हिस्सा हैं।

Ishan Kishan & KL Rahul (Photo Source: Getty Image)
Ishan Kishan & KL Rahul (Photo Source: Getty Image)

जारी एशिया कप और आगामी वर्ल्ड कप से पहले लगातार इस बात को लेकर बहस हो रही है कि क्या केएल राहुल और इशान किशन दोनों भारतीय टीम के लिए एक साथ प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं? हालांकि कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का मानना ​​है कि ऐसा हो सकता है, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान इस विचार से सहमत नहीं हैं।

उनका मानना है कि, राहुल और इशान केवल तभी एक साथ प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं जब टॉप ऑर्डर का कोई खिलाड़ी चोटिल हो। नहीं तो, उनमें से केवल एक ही टीम में आ सकता है क्योंकि दोनों एक ही जगह के लिए लड़ रहे हैं। हालांकि, इस बीच कई क्रिकेट जानकारों ने यह भी कहा कि, इशान किशन के हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें केएल राहुल से पहले मौका मिलना चाहिए।

इशान किशन और केएल राहुल को लेकर क्या बोले इरफान पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा कि, ‘दोनों को एक साथ प्लेइंग XI  में जगह नहीं मिल सकती है। दोनों तभी खेल सकते हैं जब टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज चोटिल हो गया हो, या पूरी तरह से अपनी फॉर्म खो देता है जो हम नहीं चाहते हैं। इशान किशन और केएल राहुल को लेकर जो बहस चल रही है उसके लिए मुझे केवल एक ही बात कहनी है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 5 पर रन बनाए, जो उनकी स्थिति नहीं है। भगवान न करे अगर वह अगले मैच में आउट हो गए, तो क्या हम कहेंगे कि वह फॉर्म में नहीं हैं? नहीं, ऐसा नहीं है। हम बहुत जल्दी भूल जाते हैं। हमें केएल राहुल के पिछले दो साल के आंकड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए और इशान किशन ने एक पारी खेली है।

पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि, ‘आपके पास अल्पकालिक स्मृति नहीं होनी चाहिए। आपके पास लंबे समय वाली सोच होनी चाहिए और मुझे लगता है कि जिस सोच के साथ प्रबंधन चल रहा है वह बिल्कुल सही है क्योंकि यदि आप अल्पकालिक स्मृति के साथ चलते रहेंगे, तो आपको टीम बनाने में बहुत कठिनाई होगी।’

इरफान पठान का मानना है कि, वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण में इशान किशन से पहले केएल राहुल को मौका मिलना चाहिए। ऐसी स्थिति में अगर राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तब इशान को टीम में आना चाहिए।

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट