भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी करते देख खुश नहीं है सौरव गांगुली! ट्विटर के जरिए लिखी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी करते देख खुश नहीं है सौरव गांगुली! ट्विटर के जरिए लिखी बड़ी बात

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

आईसीसी ने बीते 27 जून को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत (India) पहली बार पूर्ण रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। भारत में आखिरी बार जब वर्ल्ड कप आयोजित हुआ था तो टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

भारत पूरे 12 साल बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए इतिहास रचना चाहेगी। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत कोरोना के चलते टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं कर पाई थी। अब जब वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हो रहा है तो सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं है। जिसे लेकर सौरव गांगुली थोड़े उदास नजर आ रहे हैं।

पूरी दुनिया याद रखेगी- सौरव गांगुली

आईसीसी द्वारा वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा के बाद सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तरफ देख रहा हूं। कोविड की वजह से अध्यक्ष रहते हुए टूर्नामेंट का मजा नहीं उठा सका था। क्या शानदार टूर्नामेंट होगा यह, बेहतरीन वेन्यू का चुनाव किया गया है। भारत की तरह किसी भी देश के पास इतने वेन्यू उपलब्ध नहीं है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन इस तरह करेगी कि दुनिया याद रखेगी। जय शाह, रोजर बिन्नी और सभी अधिकारियों और स्टॉफ को बहुत-बहुत बधाई।’

आपको बता दें सौरव गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद रोजर बिन्नी ने उन्हें रिप्लेस किया था। सौरव गांगुली के कार्यकाल के दौरान उन पर टीम चयन में दखल देने के आरोप भी लगे हैं।

यह भी पढ़े- WC 2023: पता चल गया भारत कब, कहां, किससे और किस मैदान पर भिड़ेगा, जानिए पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा भारत का पहला मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरूआत करने से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड और वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीम के खिलाफ 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को वॉर्मअप मैच भी खेलेगी।

फिर 15 अक्टूूबर को वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा या नहीं इसकी आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन वर्ल्ड कप में फैंस को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

close whatsapp