'क्या यह सच', भारत महिला U19 टीम को विराट कोहली ने दी जीत की बधाई तो सौम्या तिवारी का रिएक्शन हुआ वायरल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘क्या यह सच’, भारत महिला U19 टीम को विराट कोहली ने दी जीत की बधाई तो सौम्या तिवारी का रिएक्शन हुआ वायरल 

U19 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सौम्या तिवारी ने विनिंग शाॅट लगाया था। 

Virat Kohli and Soumya Tiwari (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and Soumya Tiwari (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जब अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी तो टीम की खिलाड़ी सौम्या तिवारी को इस पर विश्वास नहीं हुआ और वह इसको किसी सपने से कम नहीं मान रही हैं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के सेनवस पार्क में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के साथ-साथ विराट कोहली ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी और एक ट्वीट किया। विराट ने लिखा ‘U-19 वर्ल्ड कप चैंपियन, क्या शानदार पल है। आपकी जीत पर बधाई।

विराट कोहली का ट्वीट

पर विराट के इस ट्वीट पर भारतीय खिलाड़ी सौम्या तिवारी को विश्वास ही नहीं हुआ और उन्होंने विराट के ट्वीट के स्क्रीनशाॅट के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा ‘क्या यह सच, आपको विश्व कप के बाद और क्या मांग सकते हैं।

देखें सौम्या तिवारी की स्टोरी

भारत बनाम इंग्लैंड महिला अंडर 19 फाइनल मैच का हाल:

बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शेफाली वर्मा के इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने एक दम सही कर दिखाया। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सात बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन रियाना मैकडोनाल्ड गे ने बनाए। तो वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में टिटास साधू, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर इस टारगेट को 14 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 15 और गोंगाडी तृषा ने 24 रन बनाए। वहीं सौम्या तिवारी 24* रन बनाकर नाबाद रही। टिटास साधु को उनकी अपनी शानादार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड मिला।

close whatsapp