‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास हर समय MS हैं’- धोनी का जिक्र कर इमोशनल हुए विराट
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन रहा है शानदार।
अद्यतन - नवम्बर 7, 2022 9:50 पूर्वाह्न

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं। उनके इसी प्रदर्शन के बदौलत भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयब रहा। अब द मेन इन ब्लू इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण के पांच मैचों में, कोहली ने तीन अर्धशतक लगाया और खास बात ये रही की उन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली।
इस दौरान कोहली ने सबसे महत्वपूर्ण पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। मेलबर्न में खेले गए उस मुकाबले में कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई। लेकिन आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट और एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे। लगभग तीन साल तक उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था।
फॉर्म में वापस आने के बाद भी कोहली अपने बुरे दौर को नहीं भूले हैं और ना ही उस शख्स को जिसने खराब समय में उनका साथ दिया था। इसको लेकर खुद कोहली ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कोहली ने बताया कि बुरे दौर में जिस शख्स ने उनके साथ दिया है वो हैं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। हाल ही में कोहली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, वो बेहद खुशकिस्मत हैं कि धोनी अच्छे-बुरे हर समय उनके साथ हैं।
धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर विराट ने दिया बड़ा बयान
RCB पॉडकास्ट में विराट ने कहा कि, “जब एमएस धोनी ने मुझे मैसेज किया, तो उन्होंने लिखा, ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है, आपको एक मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा जाता है तो लोग आपसे पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं’ – इसने मुझे जोरदार झटका दिया। मैं बहुत भाग्यशाली हूं मेरे पास हर समय एमएस है।”
कोहली ने आगे कहा कि, “एमएस धोनी के साथ दोस्ती और रिश्ता मेरे लिए एक आशीर्वाद है, वो एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिन्होंने वास्तव में मुझसे मेरे बुरे वक्त में संपर्क करने की कोशिश की। कोई ऐसा व्यक्ति जो मुझसे सीनियर है और हमारे बीच आपसी सम्मान शानदार है।”