जब भारतीय टीम की तुलना ऑस्ट्रेलिया से की गई तो पॉल कॉलिंगवुड ये क्या बोल गए ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब भारतीय टीम की तुलना ऑस्ट्रेलिया से की गई तो पॉल कॉलिंगवुड ये क्या बोल गए ?

इस वक्त इंग्लैंड की टीम अपने खेल को लेकर काफी केंद्रित नजर आ रही है: पॉल कॉलिंगवुड

Paul Collingwood
Paul Collingwood. (Photo Source: Getty Images)

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आया है। दोनों टीमें लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही हैं। इसी बीच इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ने मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम को लेकर अपनी राय रखी है। कॉलिंगवुड ने कहा है कि यह कहना गलत होगा कि भारत की टीम इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है।

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर कॉलिंगवुड ने क्या कहा?

दूसरे टेस्ट मैच के बारे में बोलते हुए पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि, “मुझे लगता है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी आक्रामक, करीबी और कठिन टेस्ट मैच था। दोनों टीमों में से कोई भी टीम अपना कुछ भी छोड़ना नहीं चाहती थी। जब दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होता है जिनके लिए जीत बहुत मायने रखती है, तो आपके बीच गर्मजोशी का भी आदान-प्रदान होता है और ये देखने में काफी अच्छा लगा।”

भारतीय टीम के खेलने के अंदाज पर कॉलिंगवुड ने क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने भारतीय टीम की तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम से कर दी जो पहले के समय में विपक्षी टीमों के साथ आक्रामक व्यवहार के लिए पहचानी जाती थी। इस पर कॉलिंगवुड ने कहा कि, “विराट कोहली की इस टीम की तुलना पूर्व ऑस्ट्रलियाई टीम से करना काफी गलत होगा। यह देखने के लिहाज से शानदार मुकाबला था (लॉर्ड्स टेस्ट) और नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन आप देख सकते हैं कि मैच के दौरान हमारे जज्बे और प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी। मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का बर्ताव और क्रिकेट खेलने का तरीका बदला है इसलिए ये तुलना करना काफी गलत होगा।”

पॉल कॉलिंगवुड ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, विराट कोहली एक गौरवशाली व्यक्ति हैं और वो भारतीय टीम का नेतृत्व भावनाओं के साथ करते हैं। लेकिन उन्होंने गौर किया कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त अपने खेल को लेकर काफी केंद्रित नजर आ रही है और लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद उन्होंने लीड्स मैच में शानदार वापसी की है।

close whatsapp