Ashes 2023 : तीसरा टेस्ट जीतने के बाद बेन स्टोक्स की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- अभी तो ये शुरुआत है हमें तो……
बेन स्टोक्स ने कहा कि, यह जीत हमारे लिए स्पष्ट रूप से बहुत बड़ा है, हमें इसे जीतना जरूरी था।
अद्यतन - Jul 10, 2023 1:34 pm

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला गया। इसके मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता। वहीं इस जीत के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, ये तो अभी शुरुआत है। इससे हमें अगले दो मैचों में आत्मविश्वास मिलेगा।
बता दें ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि, यह जीत हमारे लिए स्पष्ट रूप से बहुत बड़ी जीत है। हम जानते थे कि एशेज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हमें इसे जीतना जरूरी है। इसलिए यह एक अच्छी जीत है। दरअसल अगर आप पहले दो मैचों को देखें कि वे कितने मुश्किल थे, तो एक और टाइट गेम में लाइन पार करने से मानसिक रूप से हमें मदद मिल सकती है।
हम इस जीत से बेहद खुश हैं- बेन स्टोक्स
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, पहले दो मैच हमारे मुताबिक नहीं गए। अगर आप इसे पलट दें और हम इसे नहीं जीत पाते तो यह फिर से कठिन होता और आप यह सोचते कि, यह होना ही नहीं चाहिए था। हम निश्चित तौर पर इस बात से बेहद खुश हैं कि हमने यह मैच जीत लिया है, लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है। हम जानते थे कि इसे करने की जरूरत है।
इसके साथ ही बेन स्टोक्स ने टीम में हुए तीन बदलाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, क्रिस वोक्स इतने लंबे समय तक टीम से बाहर थे लेकिन फिर टीम में वापस आकर वैसा ही प्रदर्शन करना जैसा उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से किया शानदार था। वुडी (मार्क वुड) को उसी तरह दौड़ते हुए देखना, उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान और वहां हर पल का आनंद लेना बहुत अच्छा था।
उन्होंने आगे कहा कि, मैंने सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि हमने मो (मोईन अली) को टीम में वापस लाने का फैसला किया है क्योंकि वह खेलों पर प्रभाव डाल सकता है। मैंने उसके साथ बहुत सारे क्रिकेट खेले हैं और मुझे पता है कि वह अपने सबसे अच्छे दिनों में कितना प्रभाव डाल सकता है।